Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Bankruptcy: दिवालिया होकर क्या कर्ज चुकाने से बच जाते हैं लोग? क्या है नियम?

 Loan Repayment: कई बार लोग कर्ज तो ले लेते हैं लेकिन बाद में उस कर्ज को चुका नहीं पाते हैं. लोगों के पास कर्ज चुकाने के लिए भी पैसे नहीं होते हैं. इस स्थिति के कारण लोग दिवालिया भी घोषित होते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर दिवालिया प्रक्रिया में क्या होता है.

Bankruptcy: दिवालिया होकर क्या कर्ज चुकाने से बच जाते हैं लोग? क्या है नियम?
Stop
Himanshu Kothari|Updated: Sep 25, 2023, 08:45 AM IST

Bankrupt: लोगों को या संस्थाओं को कई बार पैसों की जरूरत पड़ती है तो वो कर्ज लेते हैं. कर्ज लेकर लोग या संस्थाएं अपनी जरूरत तो पूरी कर लेते हैं लेकिन कई बार वो अपना कर्ज नहीं चुका पाते हैं. अगर लोगों के पास कर्ज चुकाने के लिए वास्तव में पैसे नहीं है तो उस स्थिति को दिवालिया होना कहते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या लोग दिवालिया होकर कर्ज चुकाने से बच सकते हैं? आइए जानते हैं इसके बारे में...

दिवालिया

दरअसल, लोग या संस्था सिर्फ खुद के कहने से दिवालिया नहीं होते हैं. उन्हें खुद को दिवालिया घोषित करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ता है. उन्हें कोर्ट में दिवालिया के लिए आवेदन करना होगा. इसके बाद कोर्ट की ओर से आवेदन पर सुनवाई की जाएगी. वहीं अगर कोर्ट को लगता है कि सुनवाई के दौरान दी गई दलीलें वाजिब है तो कोर्ट की ओर से शख्स या संस्था को दिवालिया माना जा सकता है और इसके बाद दिवालिया प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

दिवालिया प्रक्रिया

भारत में दिवाला प्रक्रिया 180 दिनों में पूरी करनी होती है लेकिन अगर इतने दिनों में प्रक्रिया पूरी नहीं होती है तो कुछ मामलों में इसमें 90 दिनों का इजाफा कर दिया जाता है. भारत में कोई शख्स या कंपनी अपनी देनदारियों को कर्ज नहीं चुका पाते हैं तो कोर्ट उसको दिवालिया घोषित कर सकता है और इसके बाद कोर्ट शख्स की संपत्तियों को बेचकर लोगों की देनदारियां चुकाने का आदेश भी देता है.

कब्जे में ली जाती है संपत्तियां

वहीं जब कोर्ट की ओर से कोई शख्स या संस्था दिवालिया घोषित हो जाते हैं तो कर्ज देने वाली संस्था कर्ज भरने के लिए शख्स या संस्था को बाध्य नहीं कर सकती है. हालांकि दिवालिया घोषित होने के बाद कोर्ट के आदेश पर उस शख्स या उस संस्था की सारी संपत्ति को कब्जे में लिया जाता है और फिर उन्हें नीलाम किया जाता है ताकी कर्ज को चुकाया जा सके.

{}{}