trendingNow11351362
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Bank of Baroda : सरकारी बैंक का ऑफर! आज मिल रहा सस्ता घर, जमीन और दुकान खरीदने का मौका, फटाफट चेक करें डिटेल्स

Mega E-Auction Bank of Baroda: देश का सरकारी बैंक आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आया है, जिसमें आप मार्केट से कम रेट्स में प्रॉपर्टी (Buy Cheap Property) खरीद सकते हैं. 

Bank of Baroda : सरकारी बैंक का ऑफर! आज मिल रहा सस्ता घर, जमीन और दुकान खरीदने का मौका, फटाफट चेक करें डिटेल्स
Stop
Zee News Desk|Updated: Sep 14, 2022, 05:22 PM IST

BoB Mega E-Auction: अगर आपका सस्ता घर खरीदने का प्लान है तो देश का सरकारी बैंक आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आया है, जिसमें आप मार्केट से कम रेट्स में प्रॉपर्टी (Buy Cheap Property) खरीद सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) आपके लिए यह मौका लेकर आया है. बीओबी (BoB) ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. 

बीओबी ने किया ट्वीट
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि चुनो अपने पसंद का घर या ऑफिस... आप बैंक के मेगा ई-ऑक्शन (BoB Mega E-Auction) में भाग ले सकते हैं. इस ऑक्शन में आप 14 सितंबर यानी आज बोली लगा सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ आप अपना ड्रीम घर खरीद सकते हैं. 

किस तरह की प्रॉपर्टी के लिए लगा सकते हैं बोली?
बैंक ऑफ बड़ौदा का मेगा ई-ऑक्शन आज हो रहा है. इसमें आपके पास घर, लैंड, फ्लैट, ऑफिस स्पेस और इंडस्ट्रीयल प्रॉपर्टी खरीदने का मौका है. आपको इस ऑक्शन में ऑल ओवर इंडिया में प्रॉपर्टी खरीदने का मौका है. आप अपनी सुविधा के अनुसार घर खरीद सकते हैं. 

पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट होगा ऑक्शन
बता दें यह ऑक्शन SARFAESI Act के तहत किया जाएगा तो यह पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट होगा.

चेक करें ऑफिशियल लिंक
इस ऑक्शन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशयिल लिंक bit.ly/MegaEAuctionSept_ पर विजिट कर सकते हैं. यहां पर आपको ऑक्शन से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी. 

कौन सी प्रॉपर्टी की बैंक करता है नीलामी
पीएनबी या देश के अन्‍य बैंक समय-समय पर प्रॉपर्टी की नीलामी करते रहते हैं. बैंक की तरफ से ई-ऑक्शन में उन संपत्‍त‍ियों को बेचा जाता है, जो एनपीए की ल‍िस्‍ट में आ चुकी हैं. यानी जिन प्रापर्टी पर लोन लेने के बाद उनके मालिकों ने बैंक का बकाया नहीं चुकाया. ऐसे लोगों की जमीन बैंक अपने कब्जे में लेकर नीलाम कर देता है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Read More
{}{}