trendingNow11238585
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Bank Holidays July 2022: जुलाई में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, हर दूसरे दिन रहेगी छुट्टी! आज ही चेक कर लें पूरी लिस्ट

Bank Holidays in July 2022: कल से जुलाई महीना शुरू होने वाला है और अगर आप भी जुलाई में बैंक ब्रांच जाकर बैंकिंग का काम निपटाने वाले हैं तो पहले ये खबर जरूर पढ़ लें. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जुलाई की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holiday List) जारी कर दी है. जुलाई में कुल 16 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.

Bank Holidays July 2022
Stop
Zee News Desk|Updated: Jun 30, 2022, 01:53 PM IST

Bank Holidays In July 2022:  कल से जुलाई महीना शुरू हो रहा है. अगर आप जुलाई महीने में बैंक से जुड़ा कोई काम करने वाले हैं तो पहले ये खबर जरूर पढ़ लें. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जुलाई 2022 (Bank Holidays In July 2022) की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के अनुसार जुलाई में कुल 16 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. 

RBI ने तीन कैटेगरी बांटी छुट्टियां

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक हॉली डे लिस्ट को तीन कैटेगरी में बांटा है. (Bank Holidays In july 2022) इसमें Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts शामिल हैं. राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां हैं, जिनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं. आइए जानते हैं जुलाई के महीने में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.

ये रही छुट्टियों की लिस्ट 

1 जुलाई: कांग (रथजात्रा)/ रथ यात्रा- भुबनेश्वर और इंफाल में बैंक बंद 
3 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
5 जुलाई 2022 – मंगलवार – गुरु हरगोबिंद का प्रकाश दिवस – जम्मू और कश्मीर
6 जुलाई 2022 – बुधवार – एमएचआईपी दिवस – मिजोरम
7 जुलाई: खर्ची पूजा- अगरतला में बैंक बंद 
9 जुलाई: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार), ईद-उल-अधा (बकरीद)
10 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
11 जुलाई: ईज-उल-अजा- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद
13 जुलाई: भानू जयंती- गंगटोक में बैंक बंद
14 जुलाई: बेन डिएनखलाम- शिलांग में बैंक बंद
16 जुलाई: हरेला- देहरादून में बैंक बंद 
17 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
23 जुलाई: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
24 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
26 जुलाई: केर पूजा- अगरतला में बैंक बंद
31 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

ये भी पढ़ें- GST Council Meeting: टैक्स में छूट पर वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान, सुनकर गदगद हुए लोग

Read More
{}{}