trendingNow12334887
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Paytm के शेयरहोल्डर्स को लग सकता है झटका! एक और बड़े निवेशक ने छोड़ा साथ

Softbank exits Paytm: सॉफ्टबैंक ने 800 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से पेटीएम में निवेश किया था. और शेयर की लिस्टिंग आईपीओ प्राइस से 9 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ 1955 रुपये पर हुई थी. लेकिन अब खबर है कि सॉफ्टबैंक ने पेटीएम से अपना कारोबार समेट लिया है.

Paytm के शेयरहोल्डर्स को लग सकता है झटका! एक और बड़े निवेशक ने छोड़ा साथ
Stop
Sudeep Kumar|Updated: Jul 13, 2024, 09:27 PM IST

Paytm News: पिछले कुछ समय से लगातार घाटे में चल रही Paytm को एक और झटका लगा है. सूत्रों के मुताबिक, जापान के सॉफ्टबैंक की निवेश शाखा सॉफ्टबैंक विजन फंड अप्रैल-जून तिमाही में करीब 15 करोड़ डॉलर का घाटा उठाकर पेटीएम से बाहर हो गई. सॉफ्टबैंक ने 2017 में पेटीएम ब्रांड की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में किस्तों में लगभग 1.5 अरब डॉलर का निवेश किया था.

पेटीएम को पिछले वित्त वर्ष के दौरान 1422.40 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. हालांकि, यह घाटा वित्त वर्ष 2023 की तुलना में कम था. साल 2023 में कंपनी को 1776.50 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. 

सॉफ्टबैंक ने पेटीएम से समेटा कारोबार

एजेंसी के मुताबिक, सूत्र का कहना है कि सॉफ्टबैंक ने 10-12 प्रतिशत के नुकसान के साथ पेटीएम से अपना कारोबार समेट लिया है. सॉफ्टबैंक को करीब 15 करोड़ डॉलर यानी 1245 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 

साल 2021 में कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) से पहले सॉफ्टबैंक के पास पेटीएम में लगभग 18.5 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. इसमें एसवीएफ इंडिया होल्डिंग्स (केमैन) लिमिटेड के माध्यम से 17.3 प्रतिशत और एसवीएफ पैंथर (केमैन) लिमिटेड के माध्यम से 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. एसवीएफ पैंथर ने आईपीओ के दौरान अपनी पूरी हिस्सेदारी 1,689 करोड़ रुपये यानी करीब 22.5 करोड़ डॉलर में बेच दी. 

1955 रुपये पर हुई थी लिस्टिंग

एक अन्य सूत्र ने कहा है कि सॉफ्टबैंक ने उस समय घोषणा की थी कि वह आईपीओ के समय से 24 महीने के भीतर पेटीएम से बाहर निकल जाएगी. बाहर निकलने का फैसला सॉफ्टबैंक की योजना के अनुरूप है. हालांकि, कंपनी ने उस समय घाटा होने के बारे में नहीं सोचा था. सॉफ्टबैंक ने 800 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से पेटीएम में निवेश किया था. और शेयर की लिस्टिंग आईपीओ प्राइस से 9 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ 1955 रुपये पर हुई थी. 

Read More
{}{}