trendingNow11396000
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Axis FD Rate Hike: एक्सिस के ग्राहकों की हुई मौज, बैंक ने दिवाली के पहले दिया शानदार तोहफा

Axis Bank Hikes FD Rates: देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर एक्सिस बैंक (Axis Bank FD Rates) ने फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit Rates) पर ब्याज दरों को बढ़ाने का निर्णय ले लिया है. बैंक ने 7 दिन से 10 साल तक की एफडी पर ज्‍यादा ब्‍याज देने का फैसला लिया है. आइये जानते हैं लेटेस्ट रेट्स (Axis FD Latest Rate).

Axis FD Rate Hike: एक्सिस के ग्राहकों की हुई मौज, बैंक ने दिवाली के पहले दिया शानदार तोहफा
Stop
Zee News Desk|Updated: Oct 15, 2022, 02:46 PM IST

FD Rate Hike: दिवाली के पहले एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है. न‍िजी क्षेत्र के अग्रणी बैंक AXIS बैंक (Axis Bank) ने ग्राहकों को फ‍िर से एक खुशखबरी दी है. अगर आपका खाता AXIS बैंक में हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. AXIS बैंक ने फ‍िर से फिक्स्ड डिपॉजिट (Fix Deposit) की ब्याज दर में इजाफा क‍िया है. इस बार ये बढ़ोतरी 0.75 प्रत‍िशत की गई है. 

FD पर हुई बंपर बढ़ोतरी    

एक्सिस बैंक ने अपने एफडी रेट्स (FD Interest Rate Hike) में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. एक्सिस बैंक  ( Axis Bank Fixed Deposit Rate) ने बढ़ी हुई ब्‍याज दरें 14 अक्टूबर 2022  से लागू कर दी हैं. आइये जानते हैं लेटेस्ट रेट.

बैंक ने दी जानकारी 

बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्‍याज दरों को बदला है. बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि वाले एफडी पर ज्‍यादा ब्‍याज दे रहा है. बैंक के इस फैसले से ग्राहकों को बड़ा फायदा होगा, क्‍योंकि एक्सिस देश का एक प्रमुख निजी बैंक है.

जानिए एक्सिस बैंक की नई ब्‍याज दरें

  • 7 दिन से 60 दिन की अवधि की एफडी पर आम ग्राहक को 3.50 प्रतिशत ब्‍याज मिलेगा.

  • 61 दिन से 6 महीने की अवधि की एफडी पर आम ग्राहक को 4 .25 प्रतिशत ब्‍याज मिलेगा.

  • 6 महीने से 1 साल तक की अवधि पर आम ग्राहक को 5.00 प्रतिशत का ब्‍याज मिलेगा.

  • 1 साल से लेकर 15 महीने की एफडी पर 6.10 प्रतिशत का ब्‍याज मिलेगा.

  • 2 साल से कम की अवधि की एफडी पर 6.15 प्रतिशत का ब्‍याज मिलेगा.

  • 2 साल से लेकर 3 साल की एफडी पर अधिकतम ब्याज 6.20 प्रतिशत का ब्‍याज मिलेगा.

  • 3 साल से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 6.10 प्रतिशत का ब्‍याज मिलेगा.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर  

Read More
{}{}