trendingNow11838934
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Share Ki Kahaani: 20 पैसे में मिलने वाले शेयर ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, आसमान पर पहुंचा स्टॉक!

Share Price: बाजार में कई सारे शेयर हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दिया है. इनमें कई पैनी स्टॉक्स भी शामिल हैं, जो कि अब रॉकेट बन चुके हैं. आज हम एक ऐसे ही कंपनी के शेयर बारे में आपको बताने वाले हैं, जिसमें अभी भी तेजी बनी हुई है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

Share Ki Kahaani: 20 पैसे में मिलने वाले शेयर ने निवेशकों को बनाया करोड़पति, आसमान पर पहुंचा स्टॉक!
Stop
Himanshu Kothari|Updated: Aug 24, 2023, 10:55 AM IST

Share Market: शेयर बाजार में निवेश करके निवेशक अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. हालांकि शेयर बाजार में काफी जोखिम भी रहता है और निवेशक अपनी पूंजी पर नुकसान भी उठा सकते हैं. वहीं शेयर बाजार में ऐसे भी कई शेयर मौजूद हैं, जिन्होंने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दिया है. इस रिटर्न के सहारे निवेशक अमीर भी बन गए हैं. आज हम एक ऐसे ही शेयर के बारे में आपको बताने वाले हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में...

ये है शेयर

'शेयर की कहानी' सीरीज में हम जिस कंपनी के शेयर की बात करने रहे हैं, उसका नाम Avantel है. इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में शानदार बेनेफिट दिया है और शेयर में तेजी भी देखने को मिली है. एक वक्त में शेयर की कीमत 20 पैसे थी लेकिन, अब शेयर 250 रुपये के भी पार जा चुका है. 12 मार्च 2003 को शेयर की कीमत 20 पैसे थी. इसके बाद शेयर में धीरे-धीरे तेजी देखी गई.

शेयर में तेजी

साल 2004 में शेयर 1 रुपये के पार हो गया. हालांकि, इसके बाद शेयर साल 2017 तक 2 रुपये से 8 रुपये के बीच ही कारोबार करता हुआ देखा गया. साल 2017 में शेयर ने 10 रुपये की कीमत को भी पार कर दिया. वहीं साल 2022 में शेयर के दाम 50 रुपये के पार हो गए. अब साल 2023 में भी शेयर की कीमतों में शानदार उछाल देखने को मिला है.

ऑल टाइम हाई पर शेयर

साल 2023 में ही शेयर ने 100 रुपये की कीमत और फिर 200 रुपये की कीमत को पार किया है. अभी फिलहाल शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर ही कारोबार कर रहा है. 24 अगस्त 2023 को सुबह के 10 बजे तक शेयर ने अपना 52 वीक हाई 259.95 रुपये को हिट किया है. इस समय तक यही कीमत शेयर की ऑल टाइम हाई की भी बनी हुई है. वहीं शेयर का 52 वीक लो प्राइज 49.80 रुपये है.

निवेशक हुए मालामाल

ऐसे में अगर किसी निवेशक ने 20 पैसे में ही इस कंपनी के शेयर में 10 हजार रुपये का इंवेस्टमेंट किया होता तो उस निवेशक को 20 साल पहले कंपनी के 50000 शेयर हासिल होते. वहीं अब उन 50000 शेयर की कीमत 1,29,50,000 रुपये हो चुकी होती.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Read More
{}{}