trendingNow12221173
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

RBI का एक फैसला और 24 घंटे में इस बैंकर के डूबे ₹10225 करोड़, शेयर में भूचाल

RBI on Kotak Mahindra Bank:  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 24 अप्रैल 2024 को एक आदेश जारी किया. केंद्रीय बैंक ने देश के निजी सेक्टर के बैंक कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के जरिए नए क्रेडिट कार्ड और नए ग्राहकों को जोड़ने से रोक दिया.

Uday Kotak Net Worth
Stop
Bavita Jha |Updated: Apr 25, 2024, 06:36 PM IST

Uday Kotak Networth:  रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 24 अप्रैल 2024 को एक आदेश जारी किया. केंद्रीय बैंक ने देश के निजी सेक्टर के बैंक कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के जरिए नए क्रेडिट कार्ड और नए ग्राहकों को जोड़ने से रोक दिया. आरबीआई के आदेश के बाद कोटक महिंद्रा बैंक फिलहाल नए क्रेडिट कार्ड  और नए ग्राहकों को जोड़ नहीं सकेगा. आरबीआई के इस आदेश का असर गुरपवार, 25 अप्रैल को कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों पर दिखा.  इतना ही नहीं कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर उदय कोटक को भी इस फैसले से बड़ा झटका लगा है.

1 दिन में स्वाहा हुए ₹39,768 करोड़

आरबीआई के फैसले के बाद आज कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में जबरदस्त गिरावट आई. बैंक के शेयर 10.85 फीसदी गिरकर 1643 रुपये पर पहुंच गए. शेयर में इस गिरावट के चलते बैंक का मार्केट कैप गिरकर  3,26,615.40  करोड़ पर पहुंच गया.  बुधवार को कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप  ₹3,66,383.76 करोड़ था.  एक दिन में कंपनी को ₹39,768.36 करोड़ का नुकसान हुआ है. 

उदय कोटक के डूबे ₹10225 करोड़ 

कोटक महिंद्रा बैंक के नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर उदय कोटक कंपनी में 25.71 फीसदी की हिस्सेदारी रखते हैं. बैंक के शेयर में आई इस सुनामी का असर उनकी संपत्ति पर भी पड़ा है. कुछ ही घंटों में उन्होंने 10225 करोड़ गंवा दिए.  ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक अप्रैल 2024 में उदय कोटक का नेटवर्थ 14.4 अरब डॉलर था. सिर्फ कोटक महिंद्रा ही नहीं बैंक के बड़े स्टेक होल्डर्स को इसका नुकसान हुआ है. कंपनी में 12.82 फीसदी की हिस्सेदारी रखने वाले म्युचुअल फंड्स को 5098 करोड़ रुपये का झटका लगा है तो वहीं 6.46 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली LIC को 2569 करोड़ का नुकसान हुआ है.  बता दें कि आरबीआई ने बैंकिंग नियमों के तहत कोटक महिंद्रा बैंक पर ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के तहत नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी है. 

 

Read More
{}{}