trendingNow11405015
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Air India ने डोनोहोए को सुरक्षा एवं गुणवत्ता कार्यों का प्रमुख बनाया

एयर इंडिया ने हेनरी डोनोहोए को रक्षा, सुरक्षा एवं गुणवत्ता कार्यों का प्रमुख नियुक्त किया है. डोनोहोए विभिन्न अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन के साथ काम कर चुके हैं. एक विज्ञप्ति में बताया गया कि आयरलैंड के नागरिक डोनोहोए एयर इंडिया की जिम्मेदारियां सात नवंबर से संभालेंगे.

Air India ने डोनोहोए को सुरक्षा एवं गुणवत्ता कार्यों का प्रमुख बनाया
Stop
Zee News Desk|Updated: Oct 21, 2022, 03:32 PM IST

Air India: एयर इंडिया ने हेनरी डोनोहोए को रक्षा, सुरक्षा एवं गुणवत्ता कार्यों का प्रमुख नियुक्त किया है. डोनोहोए विभिन्न अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन के साथ काम कर चुके हैं. एक विज्ञप्ति में बताया गया कि आयरलैंड के नागरिक डोनोहोए एयर इंडिया की जिम्मेदारियां सात नवंबर से संभालेंगे. इसमें कहा गया, 'डोनोहोए विभिन्न सुरक्षा भूमिकाओं में एमिरेट्स एयरलाइंस के साथ सात साल रहे.'

इसके बाद वह नार्वेजियन एयर में रक्षा, सुरक्षा, अनुपालन एवं आपात प्रतिक्रिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रहे. वह आईएटीए सेफ्टी कमेटी के सदस्य और फ्लाइट सेफ्टी फाउंडेशन के निदेशक मंडल में रह चुके हैं. एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी कैंपबेल विल्सन ने डोनोहोए का एयरलाइन में स्वागत करते हुए कहा, 'सुरक्षित परिचालन एयर इंडिया की शीर्ष प्राथमिकता है.'

(भाषा)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}