trendingNow11835758
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

IPO GMP: सिर्फ 13260 रुपये लगाकर कमाएं मुनाफा! आज आ गया एक और IPO, 24 तारीख तक है मौका

IPO GMP News: आज एक और कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है. अगर आप भी पैसा लगाने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले कंपनी की सारी डिटेल्स चेक कर लें.

IPO GMP: सिर्फ 13260 रुपये लगाकर कमाएं मुनाफा! आज आ गया एक और IPO, 24 तारीख तक है मौका
Stop
Shivani Sharma|Updated: Aug 22, 2023, 06:01 PM IST

Aeroflex Industries IPO Price Band: शेयर बाजार (Share Market) में कई आईपीओ ने निवेशकों की बंपर कमाई कराई है. आज एक और कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है, जिसमें पैसा लगाकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. अब Aeroflex Industries आपके लिए आईपीओ लेकर आई है, जिसमें आप 24 तारीख तक पैसा लगा सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आईपीओ में पैसा लगाने के लिए आपको 13260 रुपये की जरूरत होगी. तो चलिए आपको आईपीओ की एक-एक डिटेल बताते हैं.

चेक करें आईपीओ की डिटेल्स (Aeroflex Industries IPO)

>> कब से कब तक ओपन रहेगा आईपीओ - 22 अगस्त से 24 अगस्त 2023
>> प्राइस बैंड - 102-108 रुपये
>> लॉट साइज - 130 शेयर्स
>> इश्यू साइज - 351 करोड़
>> मिनिमम निवेश - 13260 रुपये

162 करोड़ के जारी होंगे नए शेयर्स 

कंपनी का आईपीओ 22 अगस्त को खुलकर 24 अगस्त को बंद होगा. एंकर निवेशक 21 अगस्त से शेयरों के लिए बोलियां लगा रहे हैं. आईपीओ के तहत 162 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा प्रवर्तक सैट इंडस्ट्रीज 1.75 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) की जा रही है..

कंपनी कहां करेगी इस पैसे का इस्तेमाल?

कंपनी इस आईपीओ के जरिए जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल कर्ज का भुगतान करने और कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी. इस समय पर प्रवर्तक और प्रवर्तक समूह के पास कंपनी की 91 फीसदी से भी ज्यादा की हिस्सेदारी है. 

क्या है कंपनी का कारोबार?

अगर कंपनी के कारोबार की बात की जाए तो एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड फ्लेक्सिबल फ्लो सॉल्यूशन प्रोडक्ट्स बनाने में लगी हुई है. इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल गैस या फिर लिक्विड फ्लो के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा ये कंपनी यूरोप-अमेरिका समेत 80 से ज्यादा देशों में प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट करती है. 

Read More
{}{}