trendingNow11834485
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Adani Power Share: अडानी के सबसे सस्‍ते शेयर में बंपर तेजी, पैसा लगाएं या नहीं; जान‍िए एक्‍सपर्ट की राय

Gautam Adani Networth: पिछले छह महीने में इस शेयर में 88.40 प्रत‍िशत का उछाल आया है. एक समय यह शेयर 132.55 रुपये तक ग‍िर गया था. उसके बाद अब यह फ‍िर से चढ़कर 324 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है.

Adani Power Share: अडानी के सबसे सस्‍ते शेयर में बंपर तेजी, पैसा लगाएं या नहीं; जान‍िए एक्‍सपर्ट की राय
Stop
Kriyanshu Saraswat|Updated: Aug 21, 2023, 02:45 PM IST

Adani Power Share Future: अडानी पावर लिमिटेड के शेयर में सोमवार को लगातार तीसरे सत्र में तेजी जारी रही. अडानी ग्रुप का यह सबसे सस्‍ता स्‍टॉक 304.65 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले चढ़कर 324.75 रुपये (6.52%) पर कारोबार कर रहा है. बीएसई पर सोमवार के कारोबारी सत्र के दौरान करीब 31.08 लाख शेयर में ट्रेड‍िंग हुई. हाल ही में अडानी ग्रुप की पावर आर्म की तरफ से साफ क‍िया गया क‍ि वह अपने निवेश के लिए अबू धाबी नेशनल एनर्जी कंपनी पीजेएससी (TAQA) के साथ किसी भी चर्चा में शामिल नहीं है.

हिंडनबर्ग र‍िपोर्ट के बाद शेयर में ग‍िरावट आई थी

इस साल फरवरी की शुरुआत में हिंडनबर्ग रिसर्च की र‍िपोर्ट के बाद अडानी पावर के शेयर में भारी गिरावट देखी गई थी. उसके बाद से इसमें मजबूती आई है. पिछले छह महीने में इस शेयर में 88.40 प्रत‍िशत का उछाल आया है. एक समय यह शेयर 132.55 रुपये तक ग‍िर गया था. उसके बाद अब यह फ‍िर से चढ़कर 324 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है. कंपनी ने 30 जून, 2023 (Q1 FY24) को समाप्त हुई पहली तिमाही के लिए मजबूत नतीजे पेश क‍िये हैं.

पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 83.30 प्रतिशत बढ़ा
वित्तीय वर्ष 24 की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 83.30 प्रतिशत बढ़कर 8,759 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 4,780 करोड़ रुपये था. अडानी पावर की तरफ से बताया गया क‍ि फाइनेंश‍ियल ईयर 2024 की पहली तिमाही में उसका कुल राजस्व 16.80 प्रतिशत बढ़कर 18,109 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 15,509 करोड़ रुपये था.

मार्केट एक्सपर्ट का कहना है क‍ि अडानी पावर लंबी अवधि और छोटी अवधि के मूविंग एवरेज पर मजबूत दिख रही है. आने वाले हफ्तों में यह स्टॉक 350 रुपये के स्तर को छू सकता है. हालांक‍ि कुछ एक्‍सपर्ट इसके ल‍िए 335 रुपये का टारगेट भी दे रहे हैं.

Read More
{}{}