trendingNow11641822
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

Internet: सरकार के खिलाफ इंटरनेट पर अब कुछ भी लिखने से पहले सोच लेना! होने वाला है ये काम

Government of India: सरकार से जुड़ी अफवाहें भी इनमें शामिल होती है. वहीं सरकार को लेकर भी इंटरनेट पर कई प्रकार की गलत सूचना मौजूद है, जिसके लेकर अब केंद्र सरकार ने एक्शन लिया है. दरअसल, सूचना प्रसारण (आईटी) मंत्रालय जल्द सरकार के बारे में इंटरनेट पर डाली गई गलत सूचनाओं का पता लगाने के लिए एक इकाई अधिसूचित करेगा.

Internet: सरकार के खिलाफ इंटरनेट पर अब कुछ भी लिखने से पहले सोच लेना! होने वाला है ये काम
Stop
Himanshu Kothari|Updated: Apr 06, 2023, 06:31 PM IST

Modi Government: इंटरनेट का दायरा काफी बढ़ा है. वहीं इंटरनेट पर कई प्रकार की अफवाहें भी कई बार उड़ जाती है, जो कि सच नहीं होती है. सरकार से जुड़ी अफवाहें भी इनमें शामिल होती है. वहीं सरकार को लेकर भी इंटरनेट पर कई प्रकार की गलत सूचना मौजूद है, जिसके लेकर अब केंद्र सरकार ने एक्शन लिया है. दरअसल, सूचना प्रसारण (आईटी) मंत्रालय जल्द सरकार के बारे में इंटरनेट पर डाली गई गलत सूचनाओं का पता लगाने के लिए एक इकाई अधिसूचित करेगा.

गलत सूचना
इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया, “सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक एवं आईटी मंत्रालय के माध्यम से एक इकाई अधिसूचित करने का फैसला किया है. यह संगठन ऑनलाइन मंचों पर डाली गई सभी सूचनाओं के तथ्यों की जांच करेगा.’’ इसमें सरकार से जुड़ी गलत सूचनाएं भी शामिल होंगी. ऐसे में किसी भी प्रकार की गलत सूचना लोगों के जरिए नहीं डालनी चाहिए.

                                                                                                                                                                                                             

इंडियन रेलवे पुरानी पेंशन योजना
7th पे कमीशन PPF स्कीम अपडेट
गोल्ड प्राइस टुडे नितिन गडकरी टोल टैक्स

ऑनलाइन गेमिंग
वहीं मंत्री ने ऑनलाइन गेमिंग के लिए नियमों के बारे में बात करते हुए कहा कि कई स्वयं-नियामक संगठन (एसआरओ) होंगे जो ढांचे के आधार पर ऑनलाइन खेलों की अनुमति के बारे में निर्णय लेंगे. चंद्रशेखर ने कहा, “निजी कंपनियों ने एसआरओ के लिए मसौदा दाखिल किया है, जिसपर उनसे चर्चा की जाएगी. सरकार एसआरओ सूचीबद्ध करेगी. यह एक स्वतंत्र इकाई होगी. हम तीन एसआरओ के साथ शुरुआत कर रहे हैं. अगर ज्यादा की जरूरत होगी तो हम वह भी करेंगे.”

गेमिंग
सरकार ने आईटी नियम, 2021 के अंतर्गत ऑनलाइन गेमिंग के लिए नियम अधिसूचित किए हैं. उन्होंने कहा कि वास्तविक धन में होने वाले जुए संबंधित किसी भी ऑनलाइन गेम को संचालित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि धन जुटाने वाले ऑनलाइन गेम्स को केवाईसी नियमों का पालन करना होगा. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}