trendingNow11392101
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

7th Pay Commission: बड़ी खुशखबरी! दिवाली से पहले सैलरी के साथ मिलेगा एरियर का पैसा, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश

7th Pay Commission Latest News: सरकार ने 6 किस्तों में एरियर का पेमेंट करने का फैसला लिया है.  इस बार दिवाली से पहले सरकार ने सातवें वेतन आयोग के एरियर की 5वीं किस्त जारी कर दी है. कर्मचारियों के खाते में दिवाली की सैलरी के साथ एरियर का पैसा भी आ सकता है. 

7th Pay Commission: बड़ी खुशखबरी! दिवाली से पहले सैलरी के साथ मिलेगा एरियर का पैसा, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश
Stop
Zee News Desk|Updated: Oct 12, 2022, 06:04 PM IST

7th Pay Commission: केंद्र सरकार (Central Governmnet) के अलावा राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा है. इस बार दिवाली से पहले सरकार ने सातवें वेतन आयोग के एरियर की 5वीं किस्त जारी कर दी है. बता दें इस 5वीं किस्त के रूप में जनवरी 2017 से लेकर मार्च 2017 तक की सैलरी का पेमेंट किया जाएगा. 

6 किस्तों में किया जाएगा एरियर का पेमेंट
आपको बता दें यह बड़ा फैसला छत्तीसगढ़ सरकार ने लिया है. राज्य सरकार ने 6 किस्तों में एरियर का पेमेंट करने का फैसला लिया है. इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने चौथी किस्त का भुगतान करने का आदेश दिसंबर 2021 में किया था. 

वित्त विभाग ने दी जानकारी
वित्त विभाग की ओर से दी जारी की गई जानकारी के मुताबिक, राज्य सरकार के कर्मचारियों को दिवाली के पहले ही एरियर का पैसा मिल जाएगा. यह पैसा सीधे कर्मचारियों के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा. 

6 फीसदी बढ़ सकता है महंगाई भत्ता
राज्य सरकार की ओर से जारी की गई इस किस्त से राज्य के करीब 3.80 लाख कर्मचारियों को बड़ा फायदा मिलेगा. बता दें राज्य सरकार जल्द ही कैबिनेट बैठक में 6 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला ले सकती है. बता दें ये वाली कैबिनेट बैठक भूपेश बघेल की अध्यक्षता में की जाएगी. 

17 अक्टूबर को हो सकती है बैठक
आपको बता दें 17 अक्टूबर को कैबिनेट की बैठक होने की संभावना है. महंगाई भत्ते के अलावा इस बैठक में एचआरए पर भी फैसला लिया जा सकता है. फिलहाल अभी तक इसकी कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि चुनाव से पहले इसको लेकर फैसला लिया जा सकता है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Read More
{}{}