trendingNow11207873
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! डीए में 5% की बढ़ोतरी तय, जानिए कितनी बढ़ेगी सैलरी

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 जुलाई से बढ़ने जा रहा है. एआईसीपीआई कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब सीधे 39% परसेंट हो जाएगा.

7th Pay Commission Latest News
Stop
Zee News Desk|Updated: Jun 11, 2022, 08:42 AM IST

7th Pay Commission: आखिरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए वो खुशखबरी आ ही गई, जिसका उन्हें लंबे समय से इंतजार था. केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 जुलाई से बढ़ने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार 1 जुलाई से महंगाई भत्ते (DA Hike) में 5 फीसदी बढ़ोतरी कर सकती है. आइए जानते हैं कि इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी कितनी बढ़ेगी. 

फिर बढ़ेगा महंगाई भत्ता!

दरअसल, डीए में बढ़ोतरी एआईसीपीआई के आंकड़ों पर निर्भर करती है. एआईसीपीआई (AICPI) सूचकांक में मार्च 2022 में उछाल आया था जिसके बाद यह तय है कि सरकार 3 नहीं बल्कि 5 फीसदी महंगाई भत्ता (DA) बढ़ा सकती है. अगर इस पर मुहर लगती है तो कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी से बढ़कर 39 फीसदी हो जाएगा. ऐसा होने पर केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 27 हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी हो सकती है.

आ गया एआईसीपीआई सूचकांक

इस साल जनवरी और फरवरी महीने के लिए एआईसीपीआई सूचकांक में गिरावट जरूर देखी गई, लेकिन इसके बाद एआईसीपीआई के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है. जनवरी में 125.1, फरवरी में 125 और मार्च में एक अंक बढ़कर 126 पर आ गया. अब अप्रैल का भी आंकड़ा सामने आ गया है. अप्रैल के आए आंकड़ों के मुताबिक एआईसीपीआई सूचकांक 127.7 पर आ गया है. इसमें 1.35 फीसदी की बढ़त हुई है यानी अब मई और जून का डेटा 127 के पार होता है तो 5 फीसदी तक बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें- Ration Card Upadte: सरकारी दुकानों से राशन लेने के नियमों में हो रहा बदलाव, जान लीजिए नए प्रावधान

क‍ितनी हो बढ़ेगी सैलरी?

अगर सरकार 5% डीए बढ़ाती है तब केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 34% से 39% हो जाएगा. अब यहां देखते हैं कि अधिकतम और न्यूनतम बेसिक सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी. 

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                    56,900 रुपये 
2. नया महंगाई भत्ता (39%)                      22,191 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%)                19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       21,622-19,346 = 2,845 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा                       2,845X12= 34,140 रुपये

ये भी पढ़ें- Home Loan: होम लोन लेने वालों की बल्ले-बल्ले, RBI ने किया बड़ा ऐलान, अब मिलेगा 1.40 करोड़ रुपये तक कर्ज

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                    18,000 रुपये 
2. नया महंगाई भत्ता (39%)                      7,020 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%)                6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       7020-6120 = 900रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा                       900 X12= 10, 800 रुपये

Read More
{}{}