trendingNow11372504
Hindi News >>बिजनेस
Advertisement

7th Pay Commission: अकाउंट में क‍ितना बढ़कर आएगा पैसा? केंद्रीय कर्मचार‍ियों के DA पर समझ‍िए पूरा गण‍ित

DA Hike: केंद्र की तरफ से कर्मचारियों का साल में दो बार महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ाया जाता है. पहला सालाना आधार पर जनवरी और जुलाई से लागू होता है. इसका ऐलान मार्च और सितंबर के अंत में ही होता है.

7th Pay Commission: अकाउंट में क‍ितना बढ़कर आएगा पैसा? केंद्रीय कर्मचार‍ियों के DA पर समझ‍िए पूरा गण‍ित
Stop
Zee News Desk|Updated: Sep 29, 2022, 03:13 PM IST

7th Pay Commission DA Calculation: केंद्रीय कैब‍िनेट की तरफ से बुधवार को हुई बैठक में जुलाई 2022 के डीए (Dearness Allowance) बढ़ोतरी पर मुहर लगा दी गई. सरकार की तरफ से 4 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ता (Mehngai Bhatta) बढ़ाने से मौजूदा 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनधारकों को फायदा म‍िलेगा. इसके साथ ही सरकारी कर्मचार‍ियों का मौजूदा 34 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ता बढ़कर 38 प्रत‍िशत हो गया है.

साल में दो बार बढ़ता है महंगाई भत्ता
महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोतरी जुलाई 2022 से लागू होगा. यानी जुलाई से कर्मचार‍ियों को बढ़े हुए महंगाई भत्‍ते का एर‍ियर म‍िलेगा. यानी केंद्रीय कर्मचार‍ियों को स‍ितंबर की सैलरी के साथ जुलाई-अगस्‍त का एर‍ियर भी म‍िलेगा. केंद्र की तरफ से कर्मचारियों का साल में दो बार महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ाया जाता है. पहला सालाना आधार पर जनवरी और जुलाई से लागू होता है. इसका ऐलान मार्च और सितंबर के अंत में ही होता है.

लेकिन इस सबके बीच यद‍ि आप यह ह‍िसाब नहीं लगा पा रहे हैं क‍ि कर्मचार‍ियों के खाते में स‍ितंबर की सैलरी के रूप में क‍ितने रुपये अत‍िर‍िक्‍त आएंगे तो इसमें हम आपकी मदद कर देते हैं. इसके ल‍िए पहले आप जान‍िए 4 प्रत‍िशत डीए के साथ कर्मचार‍ियों की न्‍यूनतम और अध‍िकतम बेस‍िक सैलरी क‍ितनी बढ़ जाएगी?

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                    56,900 रुपये 
2. नया महंगाई भत्ता (38%)                      21,622 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%)                19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       21,622-19,346 = 2260 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा                       2260 X12= 27,120 रुपये

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                    18,000 रुपये 
2. नया महंगाई भत्ता (38 %)                    6840 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%)                6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       6840-6120 = 1080 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा                        720X12=  8640 रुपये

क‍ितनी बढ़कर आएगी सैलरी
इस ह‍िसाब से अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपये वालों की तनख्‍वाह में हर महीने 2260 रुपये का इजाफा होगा. इसी तरह न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये वालों के वेतन में मास‍िक आधार पर 720 रुपये का फर्क आएगा. ऐसे में कर्मचार‍ियों को स‍ितंबर की बढ़ी हुई सैलरी और दो महीने का एर‍ियर म‍िलेगा. यानी अधिकतम बेसिक सैलरी वालों के खाते में अगस्‍त के मुकाबले 6780 रुपये अत‍िर‍िक्‍त आएंगे. वहीं न्‍यूनत बेस‍िक सैलरी पर यह रकम 2160 रुपये होगी.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}