trendingNow11662372
Hindi News >>भविष्य
Advertisement

Budh Vakri 2023: बुध वक्री होकर बदलेंगे इन राशियों का भाग्य, आज से शुरू होंगे अच्छे दिन

Budh Rashi Parivartan: आज दोपहर  2 बजकर 4 मिनट पर बुध मेष राशि (Mercury Transit in Aries) में वक्री कर चुके हैं, और 15 मई की सुबह 8 बजकर 46 मिनट तक बुध वक्री गति से यानि उल्टी गति से गोचर करते रहेंगे.

बुध वक्री 2023 का प्रभाव
Stop
Zee News Desk|Updated: Apr 21, 2023, 05:10 PM IST

Budh Vakri Effects on Zodiac Signs: ज्योतिष शास्त्र में बुध को विशेष स्थान प्राप्त है. आज दोपहर  2 बजकर 4 मिनट पर बुध मेष राशि (Mercury Transit in Aries) में वक्री कर चुके हैं, और 15 मई की सुबह 8 बजकर 46 मिनट तक बुध वक्री गति से यानि उल्टी गति से गोचर करते रहेंगे. बुध वक्री होने पर सभी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. लेकिन कुछ खास राशियां हैं, जिन पर इस शुभ प्रभाव प्राप्त होने वाला है, यह समय मेष सहित 4 राशियों के लिए लाभकारी रहने वाली हैं. 

इन राशियों पर दिखेगा सकारात्मक असर 

मेष राशि- आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. पिता का धनलाभ में सहयोग प्राप्त होगा. इस दौरान पारिवरिक सुखों में वृद्धि होगी. ऑफिस में उच्चाधिकारियों से मधुर संबंध बनेंगे. दांपत्य जीवन सुखमय होगा, धन-लाभ होगा. जिससे आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. 

मिथुन राशि- नौकरी में सफलता प्राप्त होगी. आय में वृद्धि होने की संभावना बनी हुई है. पारिवरिक जीवन सुखमय होगा. धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी. नए कार्यों की शुरूआत के लिए यह समय उत्तम रहने वाला है. 

सिंह राशि- बुध के इस गोचर से आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आर्थिक लाभ के साथ-साथ आयु में भी वृद्धि होगी. साथ ही आपकी सेहत अच्छी रहेगी. हर कार्यों में सफलता मिलेगी, परिवाप में सुख-शांति का माहौल बना रहेगा. 

कन्या राशि- आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे, शैक्षिक कार्यों में ध्यान देंगे तो सफलता जरूर प्राप्त होगी. परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी, लंबी यात्रा के योग बन रहे हैं. 

वृश्चिक राशि- वाणी में मधुरता रहेगी. करोबार में विस्तार हो सकता है, माता-पिता से आर्थिक सहयोग प्राप्त होगा. कुछ पुराने मित्रों से भेंट हो सकती है. रूका हुआ धन प्राप्त होगा. नौकरी कर रहे जातकों की आय में वृद्धि हो सकती है. 

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Read More
{}{}