trendingNow11380064
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Zontes 350 bike: इस कंपनी ने लॉन्च कर दी एक साथ 5 धांसू बाइक्स, लुक देखकर करेगा अभी खरीदने का मन

New bike launch in india: Zontes ने भारतीय बाजार में एंट्री की है और एक साथ 5 मोटरसाइकिल्स को लॉन्च किया है. कंपनी ने भारत में अपनी 350R, 350X, GK350, 350T, 350T ADV बाइक्स लॉन्च की हैं. ये सभी 350 सीसी बाइक्स हैं.

Zontes 350 bike: इस कंपनी ने लॉन्च कर दी एक साथ 5 धांसू बाइक्स, लुक देखकर करेगा अभी खरीदने का मन
Stop
Updated: Oct 04, 2022, 04:58 PM IST

Zontes 350cc bikes launch: चीन की बाइक मेकर कंपनी Zontes ने भारतीय बाजार में एंट्री की है और एक साथ 5 मोटरसाइकिल्स को लॉन्च किया है. कंपनी ने भारत में अपनी 350R, 350X, GK350, 350T, 350T ADV बाइक्स लॉन्च की हैं. ये सभी 350 सीसी बाइक्स हैं. इनकी कीमत 3.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, और 3.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इनमें सबसे सस्ता मॉडल Zontes 350R और सबसे महंगा मॉडल Zontes 350T ADV है. आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स की ज्यादा डिटेल्स

Zontes 350 bikes की भारत में कीमत
Zontes 350R ब्लू - 3,15,000 रुपये
Zontes 350R ब्लैक -  3,25,000 रुपये
Zontes 350R व्हाइट -  3,25,000 रुपये
Zontes 350X ब्लैक एंड गोल्ड-  3,35,00 रुपये
Zontes 350X सिल्वर एंड ऑरेंज -  3,45,000 रुपये
Zontes 350X ब्लैक एंड ग्रीन -  3,45,000 रुपये
Zontes GK350 ब्लैक एंड ब्लू - 3,37,000 रुपये
Zontes GK350 व्हाइट एंड ऑरेंज  - 3,47,000 रुपये
Zontes GK350 ब्लैक एंड गोल्ड - 3,47,000 रुपये
Zontes 350T ऑरेंज - 3,37,000 रुपये
Zontes 350T शैंपेन - 3,47,000 रुपये
Zontes 350T ADV ऑरेंज - 3,57,000 रुपये
Zontes 350T ADV शैंपेन - 3,67,000 रुपये

इन बाइक्स में 348 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन 38 बीएचपी @ 9,500 आरपीएम और 32 एनएम पीक टॉर्क @ 7,500 आरपीएम आउटपुट देता है. सस्पेंशन ड्यूटी के लिए, बाइक्स में 43mm फ्रंट फोर्क और मोनो-शॉक रियर सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है, जबकि ड्यूल चैनल ABS द्वारा ब्रेकिंग का ध्यान रखा जाता है. 

कंपनी ने इन बाइक्स में कई तरह के फीचर्स जोड़े हैं जो आमतौर पर केवल हाई-एंड मॉडल्स में ही मिलते हैं. लिस्ट में कीलेस कंट्रोल सिस्टम, बैकलिट स्विच गियर, फुल एलईडी लाइटिंग सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्क्रीन मिररिंग के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्लिपर क्लच, टीएफटी कलर स्क्रीन, फ्यूल टैंक को खोलने के लिए इलेक्ट्रिक स्विच, और राइडिंग मोड शामिल हैं.  

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}