trendingNow11718640
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Tata Nexon की कीमत में मिल रही नई 7-Seater 'Land Rover', ये हैं फीचर्स

7-Seater SUV: टाटा सफारी OMEGARC प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. यह प्लेटफॉर्म Land Rover के D8 प्लेटफॉर्म में कुछ बदलाव करके तैयार किया गया है.

Tata Nexon की कीमत में मिल रही नई 7-Seater 'Land Rover', ये हैं फीचर्स
Stop
Lakshya Rana|Updated: May 31, 2023, 11:28 AM IST

Tata 7-Seater SUV: टाटा मोटर्स (Tata Motors) की नेक्सन को बहुत पसंद किया जाता है. यह सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में गिनी जाती है. इस 5 सीटर एसयूवी की कीमत 7.80 लाख रुपये से 14.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. दिल्ली में इसके टॉप वेरिएंट की ऑन रोड कीमत लगभग 16.50 लाख रुपये है. और, इतनी ही कीमत में आपको टाटा सफारी (Tata Safari) भी मिल सकती है. सफारी की शुरुआती कीमत 15.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

टाटा सफारी OMEGARC प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. यह प्लेटफॉर्म Land Rover के D8 प्लेटफॉर्म में कुछ बदलाव करके तैयार किया गया है. इसमें 6 सीटर और 7 सीटर लेआउट मिलता है. 6 सीटर वेरिएंट में सेकंड रो में कैप्टन सीटें मिलती हैं. इसे कुल 6 ट्रिम्स- XE, XM, XMS, XT+, XZ और XZ+ में बेचा जाता है. हालांकि, इसके वेरिएंट ज्यादा है. इसका बेस वेरिएंट XE (डीजल, मैनुअल) है, जिसमें काफी फीचर्स मिल जाते हैं. 

इसके बेस वेरिएंट XE में डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील (टिल्ट और टेलिस्कॉपिक), डुअल एयरबैग, ईएसपी, ईबीडी के साथ एबीएस, सीट-बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड कंट्रोल, रोल ओवर मिटिगेशन, 4 डिस्क ब्रेक, ट्रैक्शन कंट्रोल, रिक्लाइनिंग सेकेंड रॉ सीट्स और रूफ रेल मिल जाती हैं.

टाटा सफारी में सिर्फ एक ही इंजन ऑप्शन मिलता है, जो 2-लीटर डीजल इंजन है. यह 170PS/350Nm जनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. हाल ही में टाटा ने सफारी का रेड डार्क एडिशन भी लॉन्च किया था, इसके साथ ही कंपनी ने सफारी में ADAS सहित कई नए फीचर्स जोड़ थे.

यह भी पढ़ें-

ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे

ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स

Read More
{}{}