trendingNow11534153
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Yamaha ने चुपके से लॉन्च कर दिया ये सस्ता स्कूटर, अब Honda Activa का होगा बुरा हाल!

Yamaha New Scooter: इसमें वर्टिकल एलईडी टेललाइट और एलईडी इंडीकेटर मिलते हैं. हैजर्ड लाइट फंक्शन भी ऑफर किया गया है. हालांकि, पूरे स्कूटर पर क्रोम एलिमेंट नहीं है.

Yamaha ने चुपके से लॉन्च कर दिया ये सस्ता स्कूटर, अब Honda Activa का होगा बुरा हाल!
Stop
Updated: Jan 18, 2023, 02:05 PM IST

Yamaha Grand Filano 125cc: यामाहा ने अपना ग्रैंड फिलानो 125सीसी स्कूटर लॉन्च कर दिया है. लेकिन, इसे भारत में नहीं बल्कि इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है. अगर यह भारत में आता है तो इसका सीधा मुकाबला होंडा एक्टिवा 125सीसी होगा लेकिन अभी इसके भारत में लॉन्च किए जाने को लेकर कोई जानकारी नहीं है. इंडोनेशिया में इसके नियो वेरिएट (बेस) की कीमत IDR 27 मिलियन (लगभग 1.46 लाख रुपये, ऑन रोड) और लक्स वेरिएंट की कीमत IDR 27.5 मिलियन (लगभग 1.48 लाख रुपये, ऑन रोड) है. देखने में यह भारत में बेचे जाने वाले यामाहा फसिनो का अपग्रेड वर्जन जैसा लगता है. 

संदर्भ के लिए बता दें कि भारत में फसिनो की कीमत करीब 79 हजार रुपये से 90 हजार रुपये के बीच है. ग्रैंड फिलानो का लुक काफी अपीलिंग लगता है. फसिनो की तुलना में यह अधिक प्रीमियम पेशकश है. एलईडी हेडलाइट के साथ इसके एप्रन पर डायमंड-शेप्ड वर्टिकल एलईडी एलिमेंट है, जो देखने में आकर्षक लगता है. इसमें वर्टिकल एलईडी टेललाइट और एलईडी इंडीकेटर मिलते हैं. हैजर्ड लाइट फंक्शन भी ऑफर किया गया है. हालांकि, पूरे स्कूटर पर क्रोम एलिमेंट नहीं है. इसके बजाय, स्पोर्टी अपील जोड़ने के लिए कुछ एलिमेंट्स को ब्लैक कलर में रखा गया है.

इसमें माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 125cc का इंजन दिया गया है, जो लगभग 8 bhp और 10.4 Nm आउटपुट देता है. यह सेटअप भारत में बिकने वाले फसिनो में भी मिलता है. इसमें स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन भी मिलता है. इसमें फ्रंट एप्रन-माउंटेड फ्यूल फिलर कैप मिलता है. इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 4.4 लीटर की है. स्कूटर में 27 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. गैजेट्स को चार्ज करने के लिए फ्रंट एप्रन में 12V चार्जिंग सॉकेट भी है. इसमें 12 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}