trendingNow11818203
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Auto Quiz: सबसे पहले किस कंपनी ने बनाई थी 3-Point Seat Belt?

Latest Auto Quiz: पहली बार आधुनिक थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट किस कार निर्माता द्वारा विकसित की गई थी? इसका जवाब है, वोल्वो.

Auto Quiz: सबसे पहले किस कंपनी ने बनाई थी 3-Point Seat Belt?
Stop
Lakshya Rana|Updated: Aug 10, 2023, 09:33 AM IST

Question/Answer Related To Auto Quiz: क्या आपको लगता है कि आपके पास कारों से जुड़ी काफी जानकारी है? चलिए, कुछ सवालों के जवाब देकर देखिए. नीचे कारों और ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े 12  सवाल और जवाब हैं. अपनी ईमानदारी से उन्हें पढ़कर देखिए कि आपको कितने सवालों के जवाब पहले से पता हैं.

सवाल 1- पहली बार आधुनिक थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट किस कार निर्माता द्वारा विकसित की गई थी?
जवाब- वोल्वो

सवाल 2- बिक्री के मामले में विश्व की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कौन सी है?
जवाब- हीरो मोटोकॉर्प

सवाल 3- एमआरएफ एक टायर कंपनी का नाम है लेकिन इसकी फुल फॉर्म क्या है?
जवाब- मद्रास रबर फैक्ट्री

सवाल 4- पेट्रोल इंजन में दूसरा स्ट्रोक क्या होता है?
जवाब- कम्प्रेशन स्ट्रोक

सवाल 5- बेंटले, बुगाटी, लेम्बोर्गिनी और ऑडी ब्रांड्स की मालिक कंपनी कौन सी है?
जवाब- फॉक्सवैगन

सवाल 6- कुछ इंजन के साथ आपने सीआरडीआई के बारे में सुना होगा, तो आखिर सीआरडीआई की फुल फॉर्म क्या होती है?
जवाब- कॉमन रेल डायरेक्ट फ्यूल इंजेक्शन

सवाल 7- कारों और बाइक्स में इस्तेमाल होने वाली सेफ्टी तकनीक ABS की फुल फॉर्म क्या है?
जवाब- एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम

सवाल 8- ESP आपकी कार को ट्रैक पर सेफ रखता है. ईएसपी का मतलब क्या है?
जवाब- इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम

सवाल 9- कौन सी डिवाइस इंजन को एयर-फ्यूल मिक्चर की सप्लाई करने में मदद करती है?
जवाब- कार्बोरेटर

सवाल 10- उस ब्रांड/कंपनी का नाम बताइए जिसके लोगो में चार ओवरलैपिंग रिंग हैं.
जवाब- ऑडी

सवाल 11- कार में किस चीज को बनाने के लिए क्लच, गियर, व्हील, एक्सल और शाफ्ट को साथ जोड़ा जाता है?
- ट्रांसमिशन सिस्टम

सवाल 12- बीएमडब्ल्यू के 2-व्हीलर डिवीजन का क्या नाम है?
जवाब- बीएमडब्ल्यू मोटरराड

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Read More
{}{}