trendingNow11664145
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Highway पर एक्सीडेंट से बचा लेगा 3-Second Rule, आगे वाली कार से रहें इतनी दूर

Driving Tips in Highway: हाईवे पर अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं. लेकिन अगर आप एक छोटे से रूल को फॉलो करेंगे तो खुद को एक्सीडेंट से काफी हद तक बचा सकते हैं. इस सिंपल से नियम को 3 सेकंड रूल (3 Second Rule) कहा जाता है आइए इसके बारे में जानते हैं.  

Highway पर एक्सीडेंट से बचा लेगा 3-Second Rule, आगे वाली कार से रहें इतनी दूर
Stop
Vishal Kumar|Updated: Apr 23, 2023, 07:19 AM IST

3 Second Distance Rule: भारत में जिस तेजी से दोपहिया और चार पहिया वाहनों की संख्या बढ़ रही है, उसी तेजी से सड़क हादसों में भी इजाफा हो रहा है. सबसे ज्यादा और खतरनाक एक्सीडेंट हाईवे या एक्सप्रेसवे पर होते हैं. हाईवे पर वाहन इतनी तेज रफ्तार से दौड़ते हैं कि कब वह सड़क हादसा यात्रियों की मौत का कारण बन जाए आपको पता भी नहीं चलता. लेकिन अगर आप एक छोटे से रूल को फॉलो करेंगे तो आप अपने आप को एक्सीडेंट से काफी हद तक बचा सकते हैं. इस सिंपल से नियम को 3 सेकंड रूल (3 Second Rule) कहा जाता है आइए इसके बारे में जानते हैं.

हाईवे का 3 सेकंड रूल बताता है कि आपको आगे वाले वाहन से कितनी दूरी पर चलना है. यह सच है कि हाईवे एक्सप्रेस वे पर वाहनों की रफ्तार काफी तेज होती है लेकिन सुरक्षित दूरी बनाकर रखने से आप बड़े हादसों को टाल सकते हैं.

क्या कहता है 3 सेकंड रूल
- दरअसल 3 सेकंड रूल बताता है कि आपका वाहन आप से ठीक आगे चल रहे वाहन से कितनी दूरी मेंटेन करके रखे कि आप हादसे का शिकार होने से बच पाए. इस नियम के मुताबिक, अगर आपसे ठीक आगे चल रहा वाहन अचानक ब्रेक लगा दे तो आपको उस वाहन तक पहुंचने में करीब 3 सेकेंड लगने चाहिए. 

- 3 सेकंड का दूरी नियम" हर वाहन चालक को अपनाना चाहिए. आप 3 सेकेंड की दूरी का पता लगाने के लिए, आगे जा रहे वाहन के बगल में किसी भी वस्तु जैसे पेड़, साइनबोर्ड आदि के नजदीक जाना होगा और फिर देखना होगा कि उस वस्तु तक पहुंचने में कितने सेकेंड लगते हैं.

- इस नियम का पालन करने से आप अपने वाहन को सुरक्षित दूरी पर रखते हुए आगे चला सकते हैं और आपके वाहन में आपातकालीन ब्रेक लगाने की स्थिति में रुकने के लिए पर्याप्त समय होगा. एक बड़ी एसयूवी को चलाते हुए, आपको सुरक्षित दूरी पर बने रहने के लिए 5-सेकंड की दूरी का नियम अपनाना चाहिए.

हाईवे पर कैसे करें सेफ ड्राइविंग
1. ध्यान रखें कि आप एक हाई स्पीड वाला वाहन चला रहे हैं, इसलिए अपने वाहन को स्पीड लिमिट में रखें.

2. अगर आप वाहन आपसे ज्यादा तेज निकल रहा है, तो उसे गुजरने दें. अपनी स्पीड को बढ़ाने के लिए उसे ओवरटेक न करें.

3. हमेशा सीट बेल्ट पहनें.

4. लेन को छोड़ते समय इंडिकेटर का इस्तेमाल करें

5. ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें.

6. आपकी गाड़ी के सामने चल रहे वाहनों के साथ सही दूरी बनाए रखें.

Mileage की टेंशन भुला देगी ये बाइक, 1 लीटर में 75KM दौड़ती है, कीमत बस 62 हजार
कभी धड़ाधड़ बिकती थी Rajdoot, इस वजह से हुई मार्केट से गायब, सामने आया 33 साल पुराना वीडियो
Salman Khan की बुलेटप्रूफ कार, Sniper राइफल भी नहीं बिगाड़ पाएगी कुछ, ऐसे हैं फीचर्स
Car Bootspace: कार की डिक्की को लीटर में क्यों नापते हैं? बड़ी ही अजीब है वजह
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
Second Hand Car लेते वक्त इन फ्रॉड से बच जाना, नहीं तो सस्ती गाड़ी पड़ जाएगी महंगी
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Alloy Wheel या Steel Wheel में कौन है बेस्ट, सच जान लिया तो कभी नहीं करेंगे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Read More
{}{}