trendingNow11277311
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Volvo XC40 Recharge पर टूट पड़े लोग, दो घंटे में ही बिक गईं सभी कारें

Volvo XC40 Recharge: बीते कुछ समय में इलेक्ट्रिक वाहन तेजी से बढ़े हैं. सभी वाहन निर्माता कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान दे रही हैं. कई लग्जरी ब्रांड भी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर रहे हैं.

देश की इस सबसे सस्ती लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV पर टूट पड़े लोग, तुरंत बिक गईं सभी कारें
Stop
Updated: Jul 28, 2022, 08:47 AM IST

India's Most Affordable Luxury Electric SUV Volvo XC40 Recharge: बीते कुछ समय में इलेक्ट्रिक वाहन तेजी से बढ़े हैं. सभी वाहन निर्माता कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान दे रही हैं. कई लग्जरी ब्रांड भी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर रहे हैं. अब 26 जुलाई को वोल्वो इंडिया ने भारत में असेंबल की गई एक्ससी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च की और 27 जुलाई सुबह 11 बजे इसकी बुकिंग अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू कर दी. बुकिंग शुरू होने के 2 घंटे के भीतर ही इसकी सभी यूनिट बिक गईं. कार निर्माता के अनुसार, भारतीय बाजार के लिए आवंटित वोल्वो XC40 रिचार्ज की सभी 150 इकाइयां दो घंटे के भीतर बिक गईं. इनकी डिलीवरी इस साल अक्टूबर में शुरू होगी.

  1. Volvo XC40 Recharge पर टूट पड़े लोग
  2. दो घंटे में बिक गईं सभी Volvo XC40 Recharge कारें

स्वीडिश कार निर्माता की भारतीय सहायक कंपनी वोल्वो इंडिया, दिसंबर 2022 तक वोल्वो XC40 रिचार्ज की सभी 150 इकाइयों को डिलीवर करने की योजना बना रही है. इसके अलावा, इस लक्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी के लिए बुकिंग अभी भी जारी हैं, लेकिन उनकी डिलीवरी इस साल नहीं हो पाएगी. इस साल के लिए जितनी डिलीवरी होने थीं, उनके लिए बुकिंग हो चुकी है. XC40 रिचार्ज भारत में असेंबल होने वाला पहला लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहन है. इसे कर्नाटक में बेंगलुरु के पास कंपनी के होसाकोटे प्लांट में असेंबल किया गया है. गौरतलब है कि नई वोल्वो XC40 रिचार्ज को 55.90 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. यह देश की सबसे सस्ती लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी बन गई है.

इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर्स दिए गए हैं, जो 402 बीएचपी पावर (संयुक्त) और 660 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करते हैं. यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 4.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है जबकि इसकी टॉप स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है. XC40 रिचार्ज में 78kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है. वोल्वो का दावा है कि यह सिंगल चार्ज (WLTP साइकिल) पर 418 किमी की रेंज दे सकती है. इसे 150kW DC फास्ट चार्जर की मदद से सिर्फ 40 मिनट में 0-80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है. वहीं, स्टैंडर्ड 11kW AC चार्जर को यह आठ घंटे में चार्ज होगी.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}