trendingNow11269230
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

सस्ती Toyota Fortuner खरीदने का धांसू मौका; सिर्फ 10 लाख रुपये में ले जाएं घर!

Used SUV: टोयोटा फॉर्च्यूनर का एक अलग ही स्वैग है. भारत में इसकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. लेकिन, टोयोटा फॉर्च्यूनर की ज्यादा कीमत होने के कारण बहुत से लोग इसे खरीद नहीं पाते हैं.

सस्ती Toyota Fortuner खरीदने का धांसू मौका; सिर्फ 10 लाख रुपये में ले जाएं घर!
Stop
Updated: Jul 22, 2022, 04:41 PM IST

Used Toyota Fortuner: टोयोटा फॉर्च्यूनर का एक अलग ही स्वैग है. भारत में इसकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. लेकिन, टोयोटा फॉर्च्यूनर की ज्यादा कीमत होने के कारण बहुत से लोग इसे खरीद नहीं पाते हैं. अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं तो आज हम आपके लिए कुछ पुरानी टोयोटा फॉर्च्यूनर कारों की जानकारी लेकर आए हैं, जो कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. इन कारों को हमने 22 जुलाई 2022 को कार्स24 की वेबसाइट पर देखा है.

2013 Toyota Fortuner 3.0 MT 4X2 MANUAL के लिए 11,43,599 रुपये की मांग की गई है. यह एसयूवी 1,17,699 km चली हुई है. इसमें Diesel इंजन मिलता है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करता है. यह सेकेंड ओनर कार है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. जुलाई 2023 तक इसका थर्ड पार्टी इंश्योरेंस हो रखा है.

2013 Toyota Fortuner 3.0 AT 4X2 AUTOMATIC के लिए 12,26,199 रुपये की मांग की गई है. यह एसयूवी 75,620 km चली हुई है. इसमें Diesel इंजन मिलता है, जो ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर काम करता है. यह फर्स्ट ओनर कार है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. जुलाई 2023 तक इसका भी थर्ड पार्टी इंश्योरेंस हो रखा है.

2013 Toyota Fortuner 3.0 MT 4X2 MANUAL के लिए 11,68,899 रुपये की मांग की गई है. यह एसयूवी 77,604 km चली हुई है. इसमें Diesel इंजन मिलता है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करता है. यह भी फर्स्ट ओनर कार है और बिक्री के लिए दिल्ली में ही उपलब्ध है. इसका भी थर्ड पार्टी इंश्योरेंस है, जो जुलाई 2023 तक वैध है.

2013 Toyota Fortuner 3.0 AT 4X2 AUTOMATIC के लिए 10,74,199 रुपये की मांग की गई है. यह एसयूवी 1,97,865 km चली हुई है. इसमें भी Diesel इंजन मिलता है लेकिन यह ऑटोमेट ट्रांसमिशन पर काम करता है. यह भी फर्स्ट ओनर कार है और बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. इसका थर्ड पार्टी इंश्योरेंस भी जुलाई 2023 तक वैध है.

(हम किसी को भी पुरानी कार खरीदने का सुझाव नहीं देते हैं. यह खबर सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है.)

ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.

Read More
{}{}