trendingNow11220171
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

अरे! 1 लाख रुपये से भी कम दाम में मिल रही हैं ये कारें, जानें कहां से खरीद पाएंगे

Used Cars: आज हम आपके लिए कुछ कारों की जानकारी लेकर आए हैं, जिनकी कीमत एक लाख रुपये से कम है. हमने 14 जून 2022 को इन कारों को मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर लिस्टेड देखा है.

अरे! 1 लाख रुपये से भी कम दाम में मिल रही हैं ये कारें, जानें कहां से खरीद पाएंगे
Stop
Updated: Jun 14, 2022, 09:58 PM IST

Second Hand Cars: आजकल सामान्य मोटरसाइकिलों की कीमत एक लाख रुपये के आसपास होती है लेकिन अगर आप इतनी ही कीमत में कोई कार खरीदना चाह रहे हैं तो भी निराश होने की जरूरत नहीं है. आप पुरानी कारों का विकल्प चुन सकते हैं. आपको बाजार में तमाम ऐसी पुरानी कारें मिल जाएंगी, जिनकी कीमत एक लाख रुपये के करीब या इससे भी भी कम होगी. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ इसी तरह की कारों की जानकारी लेकर आए हैं, जिनकी कीमत एक लाख रुपये से कम है. हमने 14 जून 2022 को इन कारों को मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर लिस्टेड देखा है.

Maruti Sx4 VXI के लिए 90 हजार रुपये मांगे गए हैं. यह 2008 मॉडल की कार है और कुल 135288 Km चल चुकी है. यह पेट्रोल इंजन कार है. लेकिन, थर्ड ओनर है. कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है और बिक्री के लिए दुर्ग में उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें- ये हैं देश में बिकने वाली बेस्ट सस्ती इलेक्ट्रिक कारें; जानें नाम और फीचर्स

Maruti Sx4 ZXI MT के लिए 95 हजार रुपये मांगे गए हैं. यह 2007 मॉडल की कार है और कुल 58586 Km चल चुकी है. यह पेट्रोल इंजन कार है. लेकिन, यह भी थर्ड ओनर है. कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है और बिक्री के लिए Rourkela में उपलब्ध है.

Maruti Dzire VXI के लिए 92 हजार रुपये मांगे गए हैं. यह 2010 मॉडल की कार है और कुल 140639 Km चल चुकी है. यह पेट्रोल इंजन कार है. लेकिन, यह फोर्थ ओनर है. कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है और बिक्री के लिए Bikaner में उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें- इन वाहनों को आगे निकलने का रास्ता नहीं दिया तो कटेगा 10000 रुपये का चालान

Maruti 800 STD MPFI के लिए 35 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं. यह 2007 मॉडल की कार है और कुल 92028 Km चल चुकी है. यह पेट्रोल इंजन कार है. कार मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करती है. यह फर्स्ट ओनर कार बिक्री के लिए Kottayam में उपलब्ध है.

(नोट- हम किसी को भी पुरानी कार खरीदने का सुझाव नहीं देते हैं. यह लेख सिर्फ जानकारी के लिए है.)

Read More
{}{}