trendingNow11401891
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Upcoming MPVs in India: धमाल मचाने आ रहीं ये 7 सीटर कार, बड़ी फैमिली के लिए रहेंगी जबर्दस्त, लॉन्चिंग जल्द

7 seater car: अगर आप भी फैमिली के लिए MPVs कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो कुछ दिन रुक जाइए. इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं भारत में जल्द लॉन्च होने जा रही MPV कारों की लिस्ट:

Upcoming MPVs in India: धमाल मचाने आ रहीं ये 7 सीटर कार, बड़ी फैमिली के लिए रहेंगी जबर्दस्त, लॉन्चिंग जल्द
Stop
Updated: Oct 19, 2022, 01:45 PM IST

7 seater car to launch in india: एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट की गाड़ियों को देश खूब पसंद किया जाता है. इन कारों की डिमांड भारतीय बाजार में दिन प्रतिदिन बढ़ी है. यही कारण है कि कार कंपनियां इस सेगमेंट में लगातार अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही हैं. एमपीवी कारों की खासियत होती है कि इनमें बड़ी फैमिली आराम से सफर कर पाती हैं. इसके अलावा MPV कारों का कमर्शियल यूज भी खूब होता है. अगर आप भी ऐसी धांसू MPVs कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो कुछ दिन रुक जाइए. इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं भारत में जल्द लॉन्च होने जा रही MPV कारों की लिस्ट:

Hyundai Stargazer
हुंडई हाल ही में इंडोनेशियाई बाजार में Stargazer MPV कार को पेश किया है. कंपनी के दावे के अनुसार यह एक शानदार एमपीवी कार है जो कि Kia Carens, Toyota Avanza, Suzuki Ertiga जैसी कारों से मुकाबला करेगी. हुंडई स्टारगेजर के डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन कंपनी की बाकी कारों से अलग है. इसमें पैरामीट्रिक ग्रिल और स्लिम हॉरिजॉन्टल एलईडी डीआरएल दिए गए हैं. इसकी कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत IDR 243,300,000 (लगभग 12.97 लाख रुपये) रुपये में शुरू होती है.

Toyota Innova Hycross
टोयोटा ने हाल ही में बताया था कि उन्होंने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल इनोवा क्रिस्टा के डीजल वेरिएंट का प्रोडक्शन बंद कर दिया है. टोयोटा इंडिया जल्द ही नई Innova Hycross को भारतीय बाजार में उतारेगी. नई टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की लंबाई 4.7 मीटर होगी और इसका ब्हीलबेस 2,850 मिमी का हो सकता है. इसमें 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 कैमरा, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.

Kia Carnival facelift
किआ भी अपनी एमपीवी कार कार्निवल का फेसलिफ्ट वर्जन ला सकती है. ग्लोबल मार्केट में फेसलिफ्ट वर्जन 2.2L स्मार्ट स्ट्रीम, 3.5L V6 MPi पेट्रोल और 3.5L GDi V6 स्मार्टस्ट्रेम इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा रहा है. वहीं, अगर भारत की बात करें तो 2023 किया कार्निवल कार को 2.2L डीजल मोटर के साथ पेश किया जा सकता है. इसमें ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, सराउंड व्यू मॉनिटर और हाई बीम असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे. 

Citroen C3-based MPV
भारत में जल्द लॉन्च होने वाली फैमली कारों  की लिस्ट में अगली कार Citroen C3-आधारित MPV है. सिट्रॉन सी3 कंपनी की एक कॉम्पैक्ट हैचबैक कार है, जिसे जुलाई 2022 में उतारा गया था. इसके 7 सीटर वेरिएंट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.  इस कार की फ्रंट और रियर-एंड डिज़ाइन लगभग C3 के जैसा ही है. हालांकि नई MPV कॉम्पैक्ट हैचबैक की मुकाबले ज्यादा लंबी दिखाई देती है. सीटों की एक लाइन को एडजेस्ट करने के लिए इसे थोड़ा बड़ा व्हीलबेस दिया जा सकता है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}