trendingNow11439058
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Upcoming Electric Car: सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की लगने जा रही झड़ी, Tata से Citroen तक ला रही नई EV, देखें फीचर्स

Upcoming electric car: टाटा ने बीते दिनों देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV को लॉन्च किया है. अभी टाटा अल्ट्रॉज से लेकर सिट्रॉएन सी3 तक, भारत में और भी सस्ती इलेक्ट्रिक कारें आने वाली हैं. यहां हम ऐसी ही 3 कारों की लिस्ट लेकर आए हैं. 

Upcoming Electric Car: सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की लगने जा रही झड़ी, Tata से Citroen तक ला रही नई EV, देखें फीचर्स
Stop
Updated: Nov 13, 2022, 12:12 PM IST

Upcoming electric Car Launch in India: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की संख्या बढ़ती जा रही है. टाटा मोटर्स फिलहाल देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचने वाली कंपनी बनी हुई है. टाटा ने बीते दिनों देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV को लॉन्च किया है. इसकी कीमत 8.49 लाख रुपये है. हालांकि सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की लॉन्चिंग यहीं नहीं रुकने वाली. अभी टाटा अल्ट्रॉज से लेकर सिट्रॉएन सी3 तक, भारत में और भी सस्ती इलेक्ट्रिक कारें आने वाली हैं. यहां हम ऐसी ही 3 कारों की लिस्ट लेकर आए हैं. 

1. PMV EaS-E Micro Electric Car
मुंबई की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता PMV Electric भारत में 16 नवंबर को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लाने जा रही है. यह एक माइक्रो इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसे EaS-E नाम दिया गया है. इस छोटी कार की प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है. ग्राहक इसे सिर्फ 2,000 रुपये में बुक कर सकते हैं. इस कार को तीन वेरिएंट में लाया जा सकता है, जिसमें 120 किमी, 160 किमी और 200 किमी की रेंज मिलेगी. इसकी कीमत 4 लाख रुपये से 6 लाख रुपये तक हो सकती है. 

2. Tata Altroz EV
टाटा अल्ट्रॉज ईवी को पहली बार साल 2019 में हुए जिनेवा मोटर शो में दिखाया गया था. यह कंपनी की पेट्रोल-डीजल आधारित टाटा अल्ट्रोज पर ही आधारित होगी. गाड़ी को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया जा सकता है. इसमें टाटा नेक्सॉन ईवी वाला ही इलेक्ट्रिक पावरट्रेन और बैटरी पैक मिल सकता है. यानी यह फुल चार्ज में 300KM से ज्यादा की रेंज ऑफर कर सकती है. इसकी कीमत 12 से 15 लाख रुपये हो सकती है. 

3. Citroen C3 EV
सिट्रॉएन सी3 भारत में कंपनी की सबसे सस्ती गाड़ी है. जल्द ही इसका इलेक्ट्रिक अवतार भी आने वाला है. सिट्रॉएन सी3 ईवी को रोड टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है. इसे कई बैटरी ऑप्शन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है. इसमें से एक बैटरी पैक 50kWh का हो सकता है, जिसमें 350km से ज्यादा की रेंज मिल सकती है. ऐसी संभावना है कि EV में लगभग 300km की रेंज वाला एक छोटा बैटरी पैक भी हो सकता है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}