trendingNow11537072
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

अभी महंगे लगते हैं Electric Scooter? आ रहे हैं ये सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर

Upcoming Electric Scooters: बाजार में कई नए किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर आने वाले हैं, बजाज, टीवीएस और एथर के हो सकते हैं. इनके नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत लगभग 70,000 रुपये से 80,000 रुपये होने की संभावना है.

अभी महंगे लगते हैं Electric Scooter? आ रहे हैं ये सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर
Stop
Lakshya Rana|Updated: Jan 20, 2023, 03:57 PM IST

Upcoming Affordable Electric Scooters: बाजार में कई नए किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर आने वाले हैं, बजाज, टीवीएस और एथर के हो सकते हैं. इनके नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमत लगभग 70,000 रुपये से 80,000 रुपये होने की संभावना है. आने वाले मॉडल में इनके प्रीमियम वेरिएंट्स की तुलना में थोड़ा छोटा पावरट्रेन होगा. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट को टैप करने के लिए कंपनियां मास-मार्केट प्रोडक्ट भी पेश कर सकती है. चलिए, इनके आने वाले कुछ किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताता हैं.

बजाज का आने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

रिपोर्ट्स के अनुसार, बजाज ऑटो ने पांच स्कूटरों को लॉन्च करने की योजना बनाई है ताकि वह 2024-25 तक इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार का लगभग 15% हिस्सा हासिल कर सके. आने वाले सभी नए स्कूटर मौजूदा मॉडल से नीचे (किफायती) होंगे. बजाज का पहला किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर (कोडनेम H107) अगले वित्तीय वर्ष में प्रोडक्शन फेज में एंट्री ले सकता है. शुरुआत में कंपनी प्रति माह 2,000 यूनिट का प्रोडक्शन करेगी, जिसे धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा.

टीवीएस का आने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

TVS मोटर कंपनी iQube का किफायती वर्जन लाएगी. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन 2024 के पहले महीने में शुरू होने की उम्मीद है. मॉडल की मासिक उत्पादन दर 25,000 यूनिट रह सकती है. अभी मौजूदा iQube की औसत मासिक बिक्री 9,000 है.

एथर का आने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

एथर का किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर (कोडनेम 450U) 2024 में लॉन्च हो सकता है. यह एथर 450X का लोअर स्पेसिफिकेशन वाला वेरिएंट हो सकता है. दोपहिया निर्माता का लक्ष्य प्रति माह 30,000 से 33,000 यूनिट का निर्माण करना है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}