trendingNow11764555
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Honda-Bajaj देखती रह गई, इन 2 इंडियन कंपनियों ने बेच डाली लाखों बाइक्स

Two Wheeler Sales: जून में हीरो मोटोकॉर्प की सालाना आधार पर कुल बिक्री में गिरावट दर्ज हुई है. लेकिन दो अन्य भारतीय कंपनियों ने बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज करते हुए जून महीने में ताबड़तोड़ सेल की है. यह कंपनियां टीवीएस और रॉयल एनफील्ड है.  

Honda-Bajaj देखती रह गई, इन 2 इंडियन कंपनियों ने बेच डाली लाखों बाइक्स
Stop
Vishal Kumar|Updated: Jul 03, 2023, 08:33 PM IST

TVS and Royal Enfield Bike Sales: दोपहिया वाहनों की बिक्री के नतीजे सामने आने लगे हैं. हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने जून महीने में 4,36,993 वाहनों की बिक्री की है, जिसके साथ वह पहले पायदान पर रही है. हालांकि सालाना आधार पर कंपनी की कुल बिक्री में गिरावट दर्ज हुई है. लेकिन दो अन्य भारतीय कंपनियों ने बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज करते हुए जून महीने में ताबड़तोड़ सेल की है. यह कंपनियां टीवीएस और रॉयल एनफील्ड है. टीवीएस मोटर कंपनी की जून में कुल बिक्री सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 3,16,411 यूनिट्स रही. कंपनी ने पिछले साल जून महीने में 3,08,501 यूनिट्स बेची थी.

कंपनी के घरेलू दो पहिया वाहनों की बिक्री इस साल जून में 22 प्रतिशत बढ़कर 2,35,833 यूनिट्स रही जो एक साल पहले इसी महीने में 1,93,090 यूनिट्स थी. स्कूटर की बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 1,21,364 यूनिट्स रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,09,878 यूनिट्स थी.

बयान के अनुसार इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक की बिक्री जून 2023 में 14,462 यूनिट्स रही जो एक साल पहले इसी महीने में 4,667 यूनिट्स थी. हालांकि तिपहिया वाहनों की बिक्री इस साल जून में घटकर 12,010 यूनिट्स रही जो एक साल पहले इसी महीने में 14,786 यूनिट्स थी.

रॉयल एनफील्ड की बिक्री 26 प्रतिशत बढ़ी
दोपहिया वाहन कंपनी रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री जून में सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 77,109 यूनिट्स हो गई.  रॉयल एनफील्ड ने जून, 2022 में 61,407 यूनिट्स की बिक्री की थी. मोटरसाइकिल विनिर्माता ने एक बयान में कहा, “घरेलू बिक्री 34 प्रतिशत वृद्धि के साथ 67,495 यूनिट्स हो गई, जो पिछले साल समान माह में 50,265 यूनिट्स थी.” जून में निर्यात हालांकि घटकर 9,614 यूनिट्स रह गया, जो पिछले साल समान इस माह 11,142 यूनिट्स था.

Read More
{}{}