trendingNow11590586
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

TVS की इस बाइक ने गाड़ दिए झंडे! 50 लाख से ज्यादा बिक गई, बाकी कंपनियां देखती रह गईं

TVS Bike Sales: कंपनी की एक बाइक ने बिक्री का नया रिकॉर्ड बना दिया. TVS मोटर ने ग्लोबल लेवल पर अपने प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड Apache की 50 लाख यूनिट की बिक्री का माइलस्टोन हासिल किया है. 

TVS की इस बाइक ने गाड़ दिए झंडे! 50 लाख से ज्यादा बिक गई, बाकी कंपनियां देखती रह गईं
Stop
Updated: Feb 28, 2023, 07:33 PM IST

TVS Apache Bike: टीवीएस मोटर्स के दोपहिया वाहन बिक्री में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. कंपनी की एक बाइक ने बिक्री का नया रिकॉर्ड बना दिया. TVS मोटर ने ग्लोबल लेवल पर अपने प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड Apache की 50 लाख यूनिट की बिक्री का माइलस्टोन हासिल किया है. कंपनी ने पहली बार 2005 में इस सीरीज को लॉन्च किया गया. अब यह सीरीज 60 से ज्यादा देशों में मौजूद है. TVS Apache सीरीज़ कंपनी की रेसिंग टीम की विरासत पर बनी है. सीरीज के तहत अलग-अलग कीमत और इंजन वाले कई मॉडल्स बेचे जाते हैं. 

टीवीएस अपाचे सीरीज की मोटरसाइकिलों को दो कैटेगरी- नेकेड और सुपर स्पोर्ट में रखा गया है. नेकेड कैटेगरी में RTR (रेसिंग थ्रॉटल रिस्पांस) सीरीज़ आती है, जिसके तहत TVS Apache RTR 160, TVS Apache RTR 160 4V, TVS Apache RTR 180 और TVS Apache RTR 200 4V शामिल हैं. कंपनी ने 2017 में TVS Apache RR के साथ सुपर स्पोर्ट्स कैटेगरी में प्रवेश किया था. इसके तहत TVS Apache RR 310 बाइक को बेचा जाता है. 

TVS Apache RTR 160 इनमें सबसे किफायती मॉडल है. भारत में इसकी शुरुआती कीमत 1.18 लाख रुपये है. यह 3 वेरिएंट और 5 रंगों में उपलब्ध है. बाइक में 159.7cc का इंजन है जो 15.82 bhp की पावर और 13.85 Nm का टार्क जेनरेट करता है. फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक के साथ, TVS Apache RTR 160 एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है. बाइक का वजन 137 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर है.

भारत में भी शानदार बिक्री
भारतीय बाजार में भी टीवीएस अपाचे को खूब पसंद किया जाता है. बीते महीने यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही है. जनवरी 2023 में टीवीएस अपाचे की 28,811 यूनिट्स बिकी हैं.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

 

Read More
{}{}