trendingNow11249053
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Challan: पुलिस आपको रोक तो सकती है लेकिन कभी नहीं काट पाएगी चालान! बस करें ये दो काम

Traffic Rules: अगर आप अपने मोटर वाहन से सफर करते हैं तो कभी ना कभी आपका चालान जरूर कटा होगा और अगर नहीं कटा है तो यह बहुत अच्छी बात है. 

Challan: पुलिस आपको रोक तो सकती है लेकिन कभी नहीं काट पाएगी चालान! बस करें ये दो काम
Stop
Updated: Jul 08, 2022, 01:13 PM IST

Traffic Challan: अगर आप अपने मोटर वाहन से सफर करते हैं तो कभी ना कभी आपका चालान जरूर कटा होगा और अगर नहीं कटा है तो यह बहुत अच्छी बात है. लेकिन, अगर आपका पहले चालान कट चुका है और आप चाहते हैं कि आगे से आपका कोई चालान ना कटे तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. मोटे तौर पर देखा जाए तो सिर्फ दो बातें हैं, जिनका आपको ध्यान रखना है, पहली- अपने मोटर वाहन से जुड़े सभी दस्तावेज अपने साथ रखें और दूसरी- यातायात के नियमों का अच्छे तरीके से पालन करें. अगर आप इन दोनों बातों को ध्यान में रखते हुए मोटर वाहन से सफर करते हैं तो आपका कभी चालान नहीं कटेगा. अगर यातायात पुलिस कहीं चेकिंग कर रही होगी तो वह आपको रोकेगी तो सही लेकिन उनके पास आपका चालान काटने का कोई कारण नहीं होगा. हालांकि, अगर आप यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं तो आपको चालान कटेगा और यह आपकी जेब पर भारी असर भी डाल सकता है.

किस नियम को तेड़ने पर कटता है कितने रुपयों का चालान?

-बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाने पर 1000 रुपये का जुर्माना
-बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर 5000 रुपये का जुर्माना
-ओवरस्पीडिंग पर 2000 रुपये तक का जुर्माना
-नशे में गाड़ी चलाने पर 10,000 रुपये का जुर्माना और 6 महीने जेल
-दूसरी बार नशे में गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर 15 हजार रुपये का जुर्माना और दो साल की जेल
- बिना इंश्योरेंस गाड़ी चलाने पर 5000 रुपये का जुर्माना और तीन महीने की जेल 
-जुवेनाइल के गाड़ी चलाते पड़ने जाने पर अभिभावकों पर 25000 रुपये का जुर्माना
-बिना हेलमेट बाइक चलाने पर 1000 रुपये रुपये का जुर्माना
-बिना आरसी के गाड़ी चलाने पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना

यातायात के सभी नियमों का पालन करें

हर व्यक्ति को हमेशा यातायात से जुड़े सभी नियमों का पालन करना चाहिए. इसके दो बड़े कारण हैं. पहला कारण है कि आपका चालान नहीं कटेगा और आपको जुर्माना भरना नहीं पड़ेगा. इसका दूसरा कारण है कि यातायात नियमों को सड़क पर चलने वाले लोगों के लिए सुरक्षित यातायात का माहौल बनाने के लिए तैयार किया गया है. अगर आप यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं तो आप अपने साथ-साथ सड़क पर चल रहे दूसरे लोगों की जान भी खतरे में डालते हैं, जो सही नहीं है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}