trendingNow11692562
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Mini Fortuner के लिए हो जाओ तैयार! Toyota ला रही नई SUV, 3 दिन बाद लॉन्चिंग

Upcoming Car Launch: टोयोटा अपनी अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) को नए अवतार में लॉन्च करने वाली है. इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी गाड़ियों के साथ रहेगा.

Mini Fortuner के लिए हो जाओ तैयार! Toyota ला रही नई SUV, 3 दिन बाद लॉन्चिंग
Stop
Vishal Kumar|Updated: May 12, 2023, 08:13 PM IST

Toyota New Urban Cruiser Launch: जापान की कार निर्माता कंपनी टोयोटा भी अब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है. ऐसे में कंपनी अपनी अर्बन क्रूजर (Toyota Urban Cruiser) को नए अवतार में लॉन्च करने वाली है. इसका सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी गाड़ियों के साथ रहेगा. नई एसयूवी की लॉन्चिंग 15 मई को की जाएगी. हालांकि फिलहाल इस कार को इंटरनेशनल मार्केट में ही लाया जा रहा. टोयोटा की नई एसयूवी में हाई-टेक फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है. इसमें पेट्रोल और पेट्रोल-हाइब्रिड दोनों पावरट्रेन मिल सकते हैं. 

टोयोटा अर्बन क्रूजर आइकन 
टोयोटा अर्बन क्रूजर आइकॉन लगभग 4.3 मीटर लंबी होने की उम्मीद है, जो हुंडई क्रेटा के समान है. इसका व्हीलबेस 2,655 मिमी होगा, जिसकी तुलना में क्रेटा का व्हीलबेस 2,610 मिमी है. ऑन पेपर अर्बन क्रूजर आइकॉन अपनी प्रतिद्वंद्वी क्रेटा की तुलना में ज्यादा बड़ी होगी. 

टोयोटा अर्बन क्रूजर आइकॉन एसयूवी 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर और 1.2-लीटर पेट्रोल मोटर के पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध हो सकती है. अर्बन क्रूजर आइकॉन एसयूवी को टोयोटा का 1.5-लीटर पेट्रोल मोटर भी मिल सकता है. इस इंजन के साथ स्टैंडर्ड और हाइब्रिड दोनों विकल्प पेश किए जा सकते हैं. भारत में लॉन्च की संभावनाओं की बात करें तो टोयोटा की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को यहां लॉन्च किए जाने की संभावना नहीं है. 

Toyota के पास पहले से ही Hyryder है, जो हर महीने लगातार बिक्री कर रही है. इसके अलावा, टोयोटा के पास इनोवा हाईक्रॉस और इनोवा क्रिस्टा जैसे मॉडलों के लिए बहुत अधिक ऑर्डर लंबित हैं. इन कारों के लिए वेटिंग पीरियड 6 से 12 महीने के बीच है. टोयोटा मारुति को ग्रैंड विटारा भी सप्लाई कर रही है, जो देश में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी बनकर उभरी है.

Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च
Read More
{}{}