trendingNow11763435
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Toyota Fortuner में एक-दो नहीं, कई कमियां हैं; ये रही लिस्ट, देखकर भुला देंगे खरीदने का इरादा!

Fortuner Cons: टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) बहुत लोकप्रिय एसयूवी है. इसका डिजाइन शानदार है और किसी को भी पसंद आ जाता है.

Toyota Fortuner में एक-दो नहीं, कई कमियां हैं; ये रही लिस्ट, देखकर भुला दोगे खरीदने का इरादा!
Stop
Lakshya Rana|Updated: Jul 03, 2023, 06:59 AM IST

Toyota Fortuner Cons: टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) बहुत लोकप्रिय एसयूवी है. इसका डिजाइन शानदार है और किसी को भी पसंद आ जाता है. इसमें पावरफुल इंजन ऑप्शन (पेट्रोल और डीजल, दोनों में) के साथ 4 व्हील ड्राइव सिस्टम और 2 व्हील ड्राइव सिस्टम, दोनों ऑप्शन आता है. इसका स्पेसियस कैबिन, पावरफुल इंजन और धांसू डिजाइन ग्राहकों को आकर्षित करता है. इसमें बहुत सी खूबियां हैं लेकिन कई कमियां भी हैं. चलिए, आपकी इसकी कुछ कमियों के बारे में बताते हैं.

Toyota Fortuner की कमियां
1. टोयोटा फॉर्च्यूनर कई लोगों को ज्यादा महंगी लगती है. इसमें जो कुछ भी ऑफर किया जाता है, उनके हिसाब से कीमत ज्यादा लगती है. इसका टॉप-वेरिएंट लगभग 58 लाख रुपये (ऑन रोड) में आता है.

2. इसकी राइड क्वालिटी काफी फर्म और बंपी है, जिससे सड़क के गड्ढे कार के अंदर महसूस होते हैं. केबिन में झटके फील होते हैं. यानी, खराब रोड पर इसकी राइड क्वालिटी से आप निराश हो सकते हैं.

3. कम स्पीड पर स्टीयरिंग काफी हैवी रहता है, जो शहर में आपको परेशान कर सकता है. इसे ड्राइव करने के शुरुआती दिनों में आपको हाथों में दर्द भी रह सकता है क्योंकि स्टीयरिंग मोड़ने में ज्यादा ताकत लगानी पड़ेगी.

4. बॉडी रोल का तो पूछिए ही मत कि क्या है. इसमें बहुत बॉडी रोल है. खासकर, सेकंड और थर्ड रो में बैठा शख्स कर्व्स यानी मोड़ों पर खुद को पूरा इधर से उधर जाते हुए महसूस करता है. इन रो में कंफर्ट भी कम है.

5. बहुत सारे फीचर्स जैसे सनरूफ, लंबर एडजस्टमेंट, ऑटो-वाइपर, टीपीएमएस आदि की कमी है, जो इस प्राइस प्वाइंट पर (32.59 लाख से 50.34 लाख रुपये) की ज्यादातर कारों में आते हैं.

6. कई जगहों पर कॉस्ट कटिंग साफ नजर आती है. इंटीरियर में कुछ जगहों पर इस्तेमाल की गई प्लास्टिक, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम (ज्यादा दे सकते थे), कैमरा डिस्प्ले क्वालिटी आदि इस बार की गवाही देते हैं.

7. पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में माइलेज बहुत कम है. 6 से 7 या ज्यादा होगा तो 8kmpl तक का माइलेज मिलता है. हालांकि, डीजल में माइलेज 10KM के करीब है.

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Read More
{}{}