trendingNow11559979
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Brezza, Venue भूले लोग, सबको भा गई Tata की ये सस्ती SUV! अब इसे ही खरीद रहे

Best Selling SUV: एसयूवी सेगमेंट में देश के भीतर सब-4 मीटर एसयूवी की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. इस कैटेगरी में टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी कई कारें हैं.

Brezza, Venue भूले लोग, सबको भा गई Tata की ये SUV! अब इसे ही खरीद रहे
Stop
Lakshya Rana|Updated: Feb 06, 2023, 10:35 AM IST

Top Selling SUV: एसयूवी सेगमेंट में देश के भीतर सब-4 मीटर एसयूवी की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. इस कैटेगरी में टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी कई कारें हैं. लेकिन, यह पांचों अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकती हैं. साल 2022 में ऐसा ही देखा गया. सबसे ज्यादा टाटा नेक्सन बिकी, फिर दूसरे नंबर पर मारुति ब्रेजा रही, तीसरे नंबर हुंडई वेन्यू रही, चौथे नंबर किआ सोनेट रही और पांचवें नंबर पर महिंद्रा एक्सयूवी300 रही है.

रश्लेन की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2022 में टाटा नेक्सन की कुल 1,68,278 यूनिट बिकी हैं, जिससे यह सब-4 मीटर सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई. इसकी 29.73 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है. औसतन तौर हर महीने इसकी लगभग 14,023 यूनिट बिकी हैं. इसके बाद जनवरी-दिसंबर 2022 की अवधि के दौरान 23.07 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ मारुति ब्रेजा रही, जिसकी कुल 1,30,563 यूनिट बिकी हैं. औसतन तौर ब्रेजा की हर महीने लगभग 10,880 यूनिट बिकी हैं. 

तीसरे नंबर पर हुंडई वेन्यू रही. इसकी कुल 1,20,703 यूनिट बिकी हैं और 21.32 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है. हर महीने औसतन इसकी 10,059 यूनिट बिकी हैं. इस लिस्ट में किआ सोनेट भी प्रबल दावेदार थी. CY2022 में इसकी बाजार हिस्सेदारी 15.24 प्रतिशत है. इसकी हर महीने औसत बिक्री 7,188 यूनिट रही और पूरे साल में कुल 86,251 यूनिट बिकी हैं. इसके साथ ही, यह चौथे नंबर पर रही. 

इनके बाद पांचवें नंबर पर महिंद्रा एक्सयूवी300 रही. XUV300 की बिक्री जनवरी-दिसंबर 2022 की अवधि में 60,260 यूनिट की हुई. इसकी बाजार हिस्सेदारी 10.65 प्रतिशत रही और प्रति माह औसतन बिक्री 5,022 यूनिट की रही.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}