trendingNow11247548
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

200-400KM चलने पर भी नहीं होगी थकान! ऐसी गजब की हैं ये 4 बाइक्स, कीमत 2 लाख से कम

Top Four Cruiser Bikes: आज हम आपको 4 ऐसी क्रूजर बाइक्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी कीमत 2 लाख रुपये से कम हैं.

200-400KM चलने पर भी नहीं होगी थकान! ऐसी गजब की हैं ये 4 बाइक्स, कीमत 2 लाख से कम
Stop
Updated: Jul 07, 2022, 10:23 AM IST

Top Four Cruiser Bikes Under Rs 2 lakh: अगर आपको बाइक से लॉन्ग रोड ट्रिप पर जाना पसंद है और इसी उद्देश्य से आप कोई बाइक खरीदने का विचार बना रहे हैं, तो आपके लिए क्रूजर बाइक काफी बेहतर साबित हो सकती हैं क्योंकि इन बाइक्स की बनावत आपको ज्यादा थकान का अहसास नहीं होने देती. क्रूजर बाइक पर राइडर स्ट्रेट पोजीशन में बैठता है, जिसके कारण उसे कम थकान होती है और वह 200-400KM तक की यात्रा भी आराम से कर पाते हैं. तो चलिए, आज आपको 4 ऐसी क्रूजर बाइक्स के बारे में बताते हैं, जिनकी कीमत 2 लाख रुपये से कम हैं.

बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 । 1.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 में 160cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 14.7bhp पावर और 13.7Nm टॉर्क जनरेट करती है. इसकी सीट की ऊंचाई सिर्फ 737 मिमी है, जिससे छोटे राइडर्स के लिए बाइक पर चढ़ना और उतरना आसान हो जाता है. क्रूजर में आगे की तरफ 17 ​​इंच का अलॉय व्हील और पीछे की तरफ 15 इंच का छोटा व्हील दिया गया है. यह दो रंग विकल्पों में उपलब्ध है.

बजाज एवेंजर क्रूज़ 220 । 1.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

बजाज एवेंजर क्रूज़ 220, स्ट्रीट 160 का बड़ा वर्जन है. इसलिए, इसमें बड़ा इंजन और बदला हुआ स्टाइल मिलता है. इसके चारों ओर बहुत अधिक क्रोम मिलता है. हेडलैम्प के ऊपर बड़ी विंडस्क्रीन भी है. बाइक में स्पोक वाले व्हील मिलते हैं. इसमें 220cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन है, जो 18.7bhp पावर और 17.5Nm टॉर्क जनरेट करता है.

कोमाकी रेंजर । 1.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

कोमाकी रेंजर एक इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक है. हालांकि, कोमाकी रेंजर एक पारंपरिक क्रूजर की तरह दिखती है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 5.3bhp पावर जनरेट करता है. इसमें 4kWh का बैटरी पैक मिलता है. सिंगल फुल चार्ज पर यह 180-200 किमी की रेंज दे सकती है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर मिलता है. इसमें कोमाकी ने एक नकली एग्जॉस्ट पाइप भी लगाया है.

येज्दी रोडस्टर । 1.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

Yezdi Roadster की शुरुआती कीमत दो लाख रुपये से कम है लेकिन कलर और वेरिएंट के आधार पर इसकी कीमत करीब 2.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसमें 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 28bhp पावर और 29Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें डुअल-चैनल ABS भी मिलता है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}