trendingNow11501867
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Maruti Alto से भी ज्यादा माइलेज देती हैं ये 3 सस्ती कारें, कीमत बस 4 लाख से शुरू!

Mileage Cars: बहुत से लोगों को लगता होगा कि मारुति सुजुकी ऑल्टो सीएनजी देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है. लेकिन, हकीकत में ऐसा नहीं है. मारुति ऑल्टो सीएनजी से भी ज्यादा माइलेज देने वाली कारें मौजूद हैं.

Maruti Alto से भी ज्यादा माइलेज देती हैं ये 3 सस्ती कारें, कीमत बस 4 लाख से शुरू
Stop
Lakshya Rana|Updated: Dec 26, 2022, 12:30 PM IST

Top Mileage Cars: बहुत से लोगों को लगता होगा कि मारुति सुजुकी ऑल्टो सीएनजी देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है. लेकिन, हकीकत में ऐसा नहीं है. मारुति ऑल्टो सीएनजी से भी ज्यादा माइलेज देने वाली कारें मौजूद हैं. किसी अन्य का निर्माता के पास नहीं बल्कि मारुति सुजुकी के पास ही इससे ज्यादा माइलेज वाली गाड़ियां हैं, जैसे- मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी, मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी और मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 सीएनजी. इन तीनों कारों का माइलेज मारुति ऑल्टो सीएनजी से ज्यादा है. ऑल्टो सीएनजी का माइलेज 31.59 km/kg तक का है जबकि सेलेरियो सीएनजी, वैगनआर सीएनजी और ऑल्टो के10 सीएनजी का माइलेज इससे ज्यादा है.

मारुति सुजुकी सेलेरियो सीएनजी

इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसके साथ सीएनजी किट दी गई है. सेलेरियो सीएनजी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है. इसका पावर आउटपुट- 56.7पीएस/82एनएम है. सीएनजी पर यह 35.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज ऑफर करती है. इसकी शुरुआती कीमत 5.25 लाख रुपये है, जो 7 लाख रुपये तक जाती है. इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 6.69 लाख रुपये है.

मारुति सुजुकी वैगनआर सीएनजी

इसमें दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन- 1 लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल आते हैं. 1-लीटर वाले इंजन के साथ सीएनजी का ऑप्शन है. सीएनजी मॉडल का पावर आउटपुट- 57पीएस और 82.1एनएम है. इसमें सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. सीएनजी पर यह 34.05 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज दे सकती है. कार की कीमत 5.47-7.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 6.34 लाख रुपये है.

मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 सीएनजी

इसमें 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन आता है, जिसके साथ सीएनजी किट भी ऑफर की जा रही है. सीएनजी पर इसका पावर आउटपुट- 57पीएस और 82.1एनएम है. इसमें सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑफर किया जा रहा है. सीएनजी पर यह 33.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है. इसकी कीमत 3.99- 5.95 लाख रुपये तक है. इसका सीएनजी वेरिएंट करीब 5.95 लाख रुपये का है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}