trendingNow11393566
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Zee News Select: एक क्लिक में पढ़ें ऑटो की 5 बड़ी खबरें | 13 October 2022

Top Auto News: साल 2022 ऑटो इंडस्ट्री के लिए काफी बेहतर रहा है. बहुत सारे नए प्रोडक्ट बाजार में आए हैं और बहुत सारे पुराने प्रोडक्ट को अपडेट भी किया गया है. ऑटो इंडस्ट्री लगातार तेजी से आगे बढ़ रही है.

Zee News Select: एक क्लिक में पढ़ें ऑटो की 5 बड़ी खबरें | 13 October 2022
Stop
Updated: Oct 13, 2022, 05:32 PM IST

अब उत्तर प्रदेश में Electric Car खरीदना हुआ आसान, सरकार देगी 1 लाख का डिस्काउंट । Click here to read full story
पूरी दुनिया इलेक्ट्रिक वाहनों पर फोकस कर रही है. भारत भी इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर भविष्य के लिए रणनीति बना रहा है. कई राज्यों में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पॉलिसी बन चुकी हैं और अभी कई राज्य पॉलिसी बनाने पर काम कर रहे हैं. अब उत्तर प्रदेश सरकार ने अपनी इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी घोषित कर दी है.

इस कंपनी ने चुपके से लॉन्च कर दी ये सस्ती धांसू बाइक, कीमत रखी सिर्फ इतनी । Click here to read full story
Keeway SR 125: Keeway SR 125 की टेस्ट राइड इसी सप्ताह या फिर अगले सप्ताह तक शुरू हो जाएगी. वहीं, इसकी डिलीवरी इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी. 

सितंबर में पैसेंजर व्हीकल कंपनियों ने खूब काटी 'चांदी', कर डाला ये कारनामा । Click here to read full story
Passenger Vehicles Sales: सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के अनुसार, बीते महीने सितंबर में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री सालाना आधार पर 92 प्रतिशत बढ़कर 3,07,389 यूनिट हो गई है.

अब होगी असली टक्कर, Tata ने तैयार कर दीं Brezza और Baleno CNG की दुश्मन कारें! Click here to read full story
Tata Motors: लॉन्च होने के बाद Tata Altroz ​​​​CNG का मुकाबला जल्द लॉन्च होने वाली Maruti Baleno CNG और Toytoa Glanza CNG से होगा. हैचबैक में सीएनजी किट के साथ 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा.

बिना 1 भी रुपया दिए घर ले आएं Honda Bike, EMI पर नहीं लगेगा ब्याज; कैशबैक भी मिलेगा । Click here to read full story
Honda Diwali Offer: ऑफर में साफ कहा गया है कि Zero Down Payment और No Cost EMI ऑफर है लेकिन गाड़ी खरीदने के वक्त यह फाइनेंस करने वाली कंपनी पर निर्भर करेगा कि किसे यह ऑफर मिल पाता है और किसे नहीं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}