trendingNow11248922
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Affordable Cars With Paddle Shifters: ये हैं पैडल शिफ्टर्स वाली देश की सबसे सस्ती कारें, ऑटोमेटिक से तुरंत बन जाती हैं मैनुअल!

Cars With Paddle Shifters: हम आपके लिए पांच ऐसी कारों की जानकारी लेकर आए हैं, जिनमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पैडल शिफ्टर्स भी मिलते हैं और जिनकी कीमत भी ज्यादा नहीं है.

Affordable Cars With Paddle Shifters: ये हैं पैडल शिफ्टर्स वाली देश की सबसे सस्ती कारें, ऑटोमेटिक से तुरंत बन जाती हैं मैनुअल!
Stop
Updated: Jul 08, 2022, 11:28 AM IST

Most Affordable Cars With Paddle Shifters: अगर आप कोई ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली कार खरीदना चाह रहे हैं तो बाजार में आपके लिए तमाम विकल्प है लेकिन अगर आप कोई ऐसी ऑटोमेटिक कार खरीदना चाह रहे हैं, जिसमें आपको पैडल शिफ्टर्स भी मिलें और कार ज्यादा महंगी भी ना हो तो इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. हालांकि, आपके लिए यह मेहनत हमने कर ली है. हम आपके लिए पांच ऐसी कारों की जानकारी लेकर आए हैं, जिनमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पैडल शिफ्टर्स भी मिलते हैं और जिनकी कीमत भी ज्यादा नहीं है. आप इन कारों को भारत की सबसे सस्ती पैडल शिफ्टर्स वाली कारों में गिन सकते हैं. इनमें Honda Amaze, Honda Jazz, 2022 Maruti Suzuki Ertiga Facelift, Hyundai i20 N-Line और 2022 Hyundai Venue Facelift हैं.

पैडल शिफ्टर्स वाले वेरिएंट और उनकी कीमतें

Honda Amaze के VX CVT पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 9.29 लाख रुपये है और VX CVT डीजल वेरिएंट की कीमत 11.39 लाख रुपये है. वहीं, Honda Jazz के V CVT पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 9.06 लाख रुपये, VX CVT पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 9.59 लाख रुपये और ZX CVT पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 10.21 लाख रुपये है. इनके अलावा, 2022 Maruti Suzuki Ertiga Facelift के VXI ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 10.99 लाख रुपये, ZXI ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 12.09 लाख रुपये और ZXI+ ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 12.79 लाख रुपये है.

Hyundai i20 N-Line की बात करें तो इसके N8 DCT वेरिएंट की कीमत 11.87 लाख रुपये है. वहीं, 2022 Hyundai Venue Facelift के S (O) DCT वेरिएंट की कीमत 10.97 लाख रुपये और SX (O) DCT वेरिएंट की कीमत 12.57 लाख रुपये है. इन सभी वेरिएंट में पैडल शिफ्टर्स मिल जाते हैं और यहां बताई गई इनकी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. बता दें कि पैडल शिफ्टर्स की मदद से ऑटोमेटिक कारों में ड्राइवर खुद गियर बदल सकता है यानी जैसे मैनुअल ट्रासमिशन वाली कारों में होता है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}