trendingNow11501103
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Goodbye 2022: इस साल लॉन्च हुई 10 लाख से सस्ती 5 कारें, फीचर्स-माइलेज सब दमदार

Car launched in 2022: यहां हम आपके लिए साल 2022 में लॉन्च होने वाली 5 कारों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से भी कम है. इन कारों में आपको दमदार फीचर्स के साथ शानदार माइलेज मिलता है.  

Goodbye 2022: इस साल लॉन्च हुई 10 लाख से सस्ती 5 कारें, फीचर्स-माइलेज सब दमदार
Stop
Vishal Kumar|Updated: Dec 25, 2022, 05:46 PM IST

Car under 10 lakh rupees: साल 2022 खत्म होने वाला है. Goodbye 2022 सीरीज में हम इस साल को पीछे मुड़कर देख रहे हैं और ऑटोमोबाइल सेक्टर की उपलब्धियों और नाकामियों का जिक्र कर रहे हैं. इस साल कई नई कारें लॉन्च हुई तो कुछ कारों को फेसलिफ्ट अपडेट भी मिला है. यहां हम आपके लिए साल 2022 में लॉन्च होने वाली 5 कारों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से भी कम है. इन कारों में आपको दमदार फीचर्स के साथ शानदार माइलेज मिलता है.  

1. Maruti Suzuki Baleno
मारुति ने इस साल अपनी बलेनो को नए अवतार में लॉन्च किया और इसमें कई नए फीचर्स जोड़े हैं. इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है. पेट्रोल के साथ यह CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध होती है. इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 90PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 9 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्सिंग कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले और क्रूज़ कंट्रोल के साथ 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, 360 डिग्री कैमरा, हिल-होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ईएससी) जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

2. Toyota Glanza
चूंकि टोयोटा ग्लैंजा मारुति की बलेनो पर आधारित है, इसलिए इसे भी अपडेट किया गया है. इसकी कीमत 6.59 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें भी बलेनो की तरह  1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 90PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. CNG के साथ इसका माइलेज 30KM प्रति किग्रा का है. फीचर्स के मामले में यह बलेनो के जैसी ही है.

3. Hyundai Venue Facelift
हुंडई वेन्यू को 2022 में नए अवतार में लॉन्च किया गया. इसकी कीमत 7.53 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल (83PS और 114Nm), 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल (120PS और 172Nm) और 1.5 लीटर का डीजल (100PS और 240Nm) इंजन मिलता है. फीचर्स लिस्ट में 8 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एयर प्यूरीफायर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग शामिल है. 

4. Maruti Brezza
वेन्यू की तरह मारुति ने भी अपनी ब्रेजा को नए अवतार में लॉन्च किया है. यह मारुति की पहली कार है जिसमें सनरूफ का फीचर जोड़ा गया था. कंपनी ने इसका नाम भी विटारा ब्रेजा से बदलते हुए मारुति ब्रेजा कर दिया है. इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 103PS और 137Nm जेनरेट करता है. फीचर्स की लिस्ट में 9 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर, पैडल शिफ्टर्स, सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरा शामिल है. 

5. Citroen C3
फ्रेंच की कार निर्माता सिट्रॉएन ने इस साल भारत में अपनी सबसे सस्ती कार C3 लॉन्च की. यह एक हैचबैक कार है, जो कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसे लुक में आती है. इसकी कीमत 5.88 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, चार-स्पीकर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल फ्रंट एयरबैग और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}