trendingNow11395483
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Two-Wheeler: सबसे ज्यादा इन 5 कंपनियों की बाइक और स्कूटर बिके, धड़ाधड़ खरीद रहे लोग

Two-Wheeler Brands: SIAM (सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) ने सितंबर 2022 महीने के दोपहिया वाहनों के उत्पादन, घरेलू बिक्री और निर्यात का डेटा जारी किया है. बिक्री के मामले में ओईएम के लिए पिछला महीना बहुत अच्छा रहा है.

Two-Wheeler: सबसे ज्यादा इन 5 कंपनियों की बाइक और स्कूटर बिके, धड़ाधड़ खरीद रहे लोग
Stop
Updated: Oct 15, 2022, 08:32 AM IST

Best Selling Two-Wheeler Brands: SIAM (सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) ने सितंबर 2022 महीने के दोपहिया वाहनों के उत्पादन, घरेलू बिक्री और निर्यात का डेटा जारी किया है. बिक्री के मामले में ओईएम के लिए पिछला महीना बहुत अच्छा रहा है. अगर बीते सितंबर में भारत में सबसे अधिक बिकने वाले 5 दोपहिया ब्रांडों को लिस्ट बनाएं तो इसमें Hero MotoCorp पहले नंबर पर रहेगी. हीरो मोटोकॉर्प भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी है. सितंबर में इसी के सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन बिके हैं. इसके बाद, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) दूसरे नंबर पर रही है. वहीं, टीवीएस मोटर कंपनी, बजाज ऑटो और रॉयल एनफील्ड ने क्रमशः तीसरा, चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया है.

हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर 2022 में घरेलू बाजार में 5,07,690 यूनिट्स की बिक्री की, जो कि सालाना आधार पर 0.4 फीसदी की वृद्धि है. पिछले साल इसी अवधि में इसकी बिक्री 5,05,462 यूनिट रही थी. होंडा (HMSI) पिछले महीने 4,88,924 यूनिट बेचने में सफल रही, इसने सालाना आधार पर 5.4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. सितंबर 2021 में घरेलू बाजार में HMSI ने 4,63,683 यूनिट्स की बिक्री की थी.

बिक्री के मामले में तीसरे नंबर पर रही TVS मोटर कंपनी ने सितंबर 2022 में 2,83,878 यूनिट बेचीं हैं. इसके बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 16 प्रतिशत की वृद्धि है. बीते साल इसी महीने में (सितंबर 2021) कंपनी की बिक्री 2,44,084 यूनिट की थी. इनके बाद बजाज ऑटो रही, इसने पिछले महीने (सितंबर) 2,22,912 यूनिट बेची हैं, जो सालाना आधार पर 28 प्रतिशत की वृद्धि है. सितंबर 2021 में इसकी 1,73,945 यूनिट बिकी थीं.

हालांकि, रॉयल एनफील्ड ने नए प्रोडक्ट लॉन्च की बदौलत सालाना आधार पर 170 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. इसने सितंबर 2022 में भारत में 73,646 दोपहिया वाहनों की बिक्री की जबकि सितंबर 2021 में सिर्फ 27,233 वाहन बिकी थी. बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपनी सबसे सस्ती बाइक- Royal Enfield Hunter 350 लॉन्च की है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}