trendingNow11413936
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Best Selling Electric Cars: ये हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारें, इनमें एक चाइनीज गाड़ी भी शामिल

Tata Nexon EV पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार रही, इसकी 2,847 इकाइयों की बिक्री हुई. यह दो वर्जन- प्राइम और मैक्स में आती है.

Best Selling Electric Cars: ये हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कारें, इनमें एक चाइनीज गाड़ी भी शामिल
Stop
Updated: Oct 28, 2022, 10:02 AM IST

Electric Cars: इलेक्ट्रिक कारों ने धीरे-धीरे भारतीय बाजार में अपनी जगह बनानी शुरू कर दी है. इन्हें काफी लोकप्रियता मिल रही है. हालांकि, इसके अलग-अलग कारण हो सकते हैं. बिक्री चार्ट में महीने दर महीने वृद्धि जारी है. टाटा मोटर्स भारत में इलेक्ट्रिक यात्री वाहन सेगमेंट में हावी है. टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार बाजार सेगमेंट में सबसे ज्यादा 80 फीसदी के करीब हिस्सेदारी है. चलिए, आपको सितंबर 2022 में सबसे ज्यादा बिकी इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताते हैं, जिनमें एक चाइनीज कंपनी की गाड़ी भी शामिल है.

Tata Nexon EV

Tata Nexon EV पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार रही, इसकी 2,847 इकाइयों की बिक्री हुई. यह दो वर्जन- प्राइम और मैक्स में आती है, जिसकी कीमतें 14.99 लाख रुपये से लेकर 20.04 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक हैं. 

Tata Tigor EV

Tata Motors ने सितंबर 2022 में Tigor EV की 808 यूनिट बेची हैं. इस इलेक्ट्रिक सेडान में 26 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक आता है. Tata Tigor EV की भारत में फिलहाल कीमत 12.24 लाख रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू है.

MG ZS EV

एमजी मोटर इंडिया ने इस साल की शुरुआत में जेडएस ईवी को अपडेट किया था. सितंबर 2022 में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की 412 इकाइयां बेची गईं. MG ZS EV की मौजूदा कीमत 22.58 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू है.

Hyundai Kona Electric

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने पिछले महीने भारत में Kona Electric की 121 यूनिट बेची हैं. इसमें 39.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. Hyundai Kona Electric की मौजूदा कीमत 23.84 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू है.

BYD e6

BYD एक चीनी कंपनी है, जिसने भारत में सितंबर 2022 के दौरान अपनी e6 MPV की 63 यूनिट बेची हैं. BYD e6 इलेक्ट्रिक MPV में 71.7 kWh बैटरी पैक मिलता है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 29.15 लाख रुपये है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}