trendingNow11661021
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Affordable Electric Cars: ये हैं भारत की सबसे सस्ती 5 इलेक्ट्रिक कारें, जानें सभी की कीमतें और फीचर्स

Electric Cars: दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारों का बाजार तेजी से बढ़ रही है, भारत में भी इलेक्ट्रिक कारें लोकप्रिय हो रही हैं. हालांकि, अभी भारत में ईवी उद्योग शुरुआती दौर में है. ऐसे में इलेक्ट्रिक कारों की कीमतें भी ज्यादा हैं. 

Affordable Electric Cars: ये हैं भारत की सबसे सस्ती 5 इलेक्ट्रिक कारें, जानें सभी की कीमतें और फीचर्स
Stop
Lakshya Rana|Updated: Apr 20, 2023, 05:58 PM IST

Cheap Electric Cars In India: दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारों का बाजार तेजी से बढ़ रही है, भारत में भी इलेक्ट्रिक कारें लोकप्रिय हो रही हैं. हालांकि, अभी भारत में ईवी उद्योग शुरुआती दौर में है. ऐसे में इलेक्ट्रिक कारों की कीमतें भी ज्यादा हैं. लेकिन क्या इसका मतलब ये है कि भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कारें नहीं हैं? चलिए, आपको देश में बिकने वाली सबसे सस्ती 5 इलेक्ट्रिक कारों की जानकारी देते हैं.

महिंद्रा एक्सयूवी400
महिंद्रा एक्सयूवी400 की कीमत 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये के बीच है. यह 456km तक की रेंज ऑफर करती है. इसमें दो बैटरी पैक- 34.5केडब्ल्यूएच और 39.4केडब्ल्यूएच का ऑप्शन आता है. छोटा बैटरी पैक 375 किलोमीटर और बड़ा बैटरी पैक 456 किलोमीटर की रेंज देता है.

टाटा नेक्सन ईवी
टाटा नेक्सन ईवी की कीमत 14.49 लाख रुपये से 19.54 लाख रुपये के बीच है. यह दो वर्जन में आती है, नेक्सन ईवी प्राइम और नेक्सन ईवी मैक्स. नेक्सन ईवी मैक्स में बड़ा बैटरी पैक है, इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 453 किलोमीटर की है. इसमें 40.5 किलोवाट आवर का बैटरी पैक मिलता है.

टाटा टिगोर ईवी
टाटा टिगोर ईवी की कीमत 12.49 लाख रुपये से 13.75 लाख रुपये तक है. यह 315km तक की रेंज ऑफर करती है. इसमें नेक्सन इलेक्ट्रिक वाली जिप्ट्रॉन ईवी टेक्नोलॉजी है. टिगोर में 26केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक है. इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 75पीएस पावर और 170एनएम टॉर्क जनरेट करती है.

सिट्रोएन ईसी3
सिट्रोएन ईसी3 की कीमत 11.50 लाख रुपये से 12.76 लाख रुपये तक है. यह 320km तक की रेंज ऑफर करती है. इसमें 29.2केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक है. इसकी मोटर 57पीएस पावर और 143एनएम टॉर्क जनरेट करती है.

टाटा टियागो ईवी
टाटा टियागो ईवी की कीमत 8.69 लाख रुपये से 11.99 लाख रुपये तक है. यह 310 km तक की रेंज ऑफर करती है. इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शंस- 19.2 किलोवाट आवर और 24 किलोवाट आवर आते हैं. 19.2 किलोवाट आवर बैटरी पैक से 250 किलोमीटर की रेंज जबकि 24 किलोवाट आवर बैटरी पैक से 315 किलोमीटर की रेंज मिलती है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Read More
{}{}