trendingNow11388434
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Cars: इन 3 कारों ने खोली Tata की किस्मत! धड़ाधड़ हो रही बिक्री, सबसे ज्यादा बिकी ये धांसू गाड़ी

Tata Cars: पिछले महीने टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार नेक्सन एसयूवी रही है. बाजार में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा, किआ सॉनेट, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी300 से है.  

Cars: इन 3 कारों ने खोली Tata की किस्मत! धड़ाधड़ हो रही बिक्री, सबसे ज्यादा बिकी ये धांसू गाड़ी
Stop
Updated: Oct 10, 2022, 02:08 PM IST

Best Selling Tata Cars: बीते सितंबर महीने के दौरान सबसे ज्यादा बिकी 10 कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी के 6 मॉडल शामिल हैं जबकि टाटा मोटर्स के दो मॉडल हैं. यानी, अगर मारुति सुजुकी के अलावा देखें तो टाटा मोटर्स की भारतीय कार बाजार में अच्छी पकड़ है. अगर सिर्फ टाटा मोटर्स की बात करें तो सितंबर महीने में इसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली तीन कारें- Tata Nexon, Tata Punch और Tata Tiago रही हैं. चलिए, आपको इनके बारे में बताते हैं.

Tata Nexon

पिछले महीने टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार नेक्सन एसयूवी रही है. बाजार में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा, किआ सॉनेट, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी300 से है. सितंबर 2022 में टाटा ने इसकी 14,518 इकाइयों की बिक्री की, जो 58 प्रतिशत की सालाना वृद्धि है. सितंबर 2021 में इसकी 9,211 इकाइयों की बिक्री हुई थी. बता दें कि Tata Nexon पेट्रोल, डीजल और EV वर्जन में उपलब्ध है. इसका ईवी मॉडल, भारत में सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है.

Tata Punch

सितंबर 2022 में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाली टाटा कार, पंच माइक्रो एसयूवी रही है. टाटा मोटर्स ने पिछले महीने पंच की 12,251 इकाइयां बेची हैं. हालांकि, क्योंकि इसे पिछले साल सितंबर में लॉन्च नहीं किया गया था इसलिए साल-दर-साल वृद्धि के आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं. लेकिन, बता दें कि टाटा पंच लगातार कई महीनों में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट में रही है.

Tata Tiago

सितंबर 2022 में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली टाटा कार, टियागो हैचबैक रही है. इसकी 6,936 यूनिट्स की बिक्री हुई है. सितंबर 2021 में Tata Motors ने Tata Tiago की 5,121 इकाइयाँ बेची थीं. इसलिए, इसकी बिक्री में साल दर साल आधार पर 35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. Tata Tiago को पेट्रोल, CNG और इलेक्ट्रिक ट्रिम्स में पेश किया गया है. इसका ईवी वर्जन, भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}