trendingNow11648797
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Top 25 Cars: देश में इन 25 कारों का रहा जलवा, सबसे ज्यादा बिकी ये गाड़ी, Alto भी हो गई पीछे

Top 25 selling cars:  टॉप 25 कारें, मार्च 2023 में बेची गईं कुल कारों का 76% से अधिक हिस्सा हैं. इसमें मारुति के 9 मॉडल, महिंद्रा के 5, हुंडई के 4 और किआ और टाटा के 3 और टोयोटा के 1 मॉडल शामिल है.   

Top 25 Cars: देश में इन 25 कारों का रहा जलवा, सबसे ज्यादा बिकी ये गाड़ी, Alto भी हो गई पीछे
Stop
Vishal Kumar|Updated: Apr 12, 2023, 06:43 AM IST

Best selling Car: मार्च 2023 में बेची गई कारों के आंकड़े सामने आ गए हैं. टॉप 10 कारों की लिस्ट हम आपको पहले ही दिखा चुके हैं. आज हम आपको 25 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के बारे में बताने जा रहे हैं. टॉप 25 कारें, मार्च 2023 में बेची गईं कुल कारों का 76% से अधिक हिस्सा हैं. इसमें मारुति के 9 मॉडल, महिंद्रा के 5, हुंडई के 4 और किआ और टाटा के 3 और टोयोटा के 1 मॉडल शामिल है. मारुति सुजुकी की कारों ने टॉप 25 में 47 प्रतिशत से ज्यादा का योगदान दिया है.

बेस्ट सेलिंग कार
मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) मार्च 2023 की सबसे अधिक बिकने वाली कार रही है. इसकी बीते महीने 17,559 यूनिट्स डिस्पैच हुई हैं. दूसरे नंबर पर रही मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) स्विफ्ट से  सिर्फ 254 यूनिट पीछे रह गई. मारुति की ब्रेजा लिस्ट में तीसरे स्थान पर रही और यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी रही. ब्रेजा की बीते महीने 16,227 यूनिट डिस्पैच हुई. बलेनो फिसलकर चौथे स्थान पर आ गई. शायद मारुति अपनी फ्रोंक्स के प्रोडक्शन को प्राथमिकता दे रही है.

टाटा नेक्सॉन पांचवें और हुंडई क्रेटा लिस्ट में छठे नंबर पर रही है. क्रेटा ने सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड एसयूवी का ताज बरकरार रखा. हालांकि दूसरे बेस्ट सेलिंग मिड साइज एसयूवी मारुति की ग्रैंड विटारा रही है, जिसने 10वां स्थान प्राप्त किया. मिड एसयूवी सेगमेंट ने निश्चित रूप से मारुति के प्रवेश के साथ विस्तार किया है और हाइब्रिड पावरट्रेन के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त की है. 

टॉप 25 में टोयोटा का केवल 1 मॉडल था और वह इनोवा (क्रिस्टा+हाइक्रॉस) रही. इसने बड़े पैमाने पर 8,075 यूनिट्स बेचीं और यह सेगमेंट की बेस्टसेलर अर्टिगा से सिर्फ 1000 यूनिट कम थी. इसके अलावा, महिंद्रा थार भी टॉप 25 में शामिल रही है. इसकी 5000 यूनिट्स डिस्पैच की गईं. जिम्नी के खतरे को भांपते हुए महिंद्रा अपनी थार का उत्पादन बढ़ा रही है. 

मार्च में टॉप 25 कारों की लिस्ट
मारुति सुजुकी स्विफ्ट - 17,559 यूनिट
मारुति सुजुकी वैगनआर - 17,305 यूनिट
मारुति सुजुकी ब्रेजा - 16,227 यूनिट
मारुति सुजुकी बलेनो - 16,168 यूनिट
टाटा नेक्सॉन - 14,769 यूनिट
हुंडई क्रेटा - 14,026 यूनिट
मारुति सुजुकी डिजायर - 13,394 यूनिट
मारुति सुजुकी ईको - 11,995 यूनिट
टाटा पंच - 10,894 यूनिट
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा - 10,045 यूनिट
हुंडई वेन्यू - 10,024 यूनिट
महिंद्रा बोलेरो - 9,546 यूनिट 
हुंडई ग्रैंड आई10 - 9,304 यूनिट
मारुति सुजुकी अल्टो - 9,139 यूनिट
मारुति सुजुकी अर्टिगा - 9,028 यूनिट
महिंद्रा स्कॉर्पियो - 8,788 यूनिट
किआ सोनेट - 8,677 यूनिट
टोयोटा इनोवा + हाईक्रॉस - 8,075 यूनिट
टाटा टियागो - 7,366 यूनिट
हुंडई आई20 - 6,596  यूनिट
किआ सेल्टोस - 6,554 यूनिट
किआ कारेंस -  6,102 यूनिट
महिंद्रा एक्सयूवी300 - 5,128 यूनिट
महिंद्रा एक्सयूवी 700 - 5,107 यूनिट
महिंद्रा थार - 5,008 यूनिट

 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

 

Read More
{}{}