trendingNow11482069
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Mileage Bikes: 100cc की ये 12 मोटरसाइकिलें देती हैं धांसू माइलेज, कीमत बस इतनी सी; देखें लिस्ट

100cc Bikes: दोपहिया वाहन भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग का मुख्य आधार हैं. इसमें भी सबसे महत्वपूर्ण 100सीसी सेगमेंट के मॉडल हैं. 100सीसी सेगमेंट की बाइक फ्यूल एफिशिएंट होती हैं और साथ ही सस्ती भी होती हैं.

Mileage Bikes: 100cc की ये 12 मोटरसाइकिलें देती हैं धांसू माइलेज, कीमत बस इतनी सी; देखें लिस्ट
Stop
Lakshya Rana|Updated: Dec 12, 2022, 10:02 AM IST

Best Mileage Bikes: दोपहिया वाहन भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग का मुख्य आधार हैं. इसमें भी सबसे महत्वपूर्ण 100सीसी सेगमेंट के मॉडल हैं. 100सीसी सेगमेंट की बाइक फ्यूल एफिशिएंट होती हैं और साथ ही सस्ती भी होती हैं. इन्हें चलाने का खर्च भी कम आता है क्योंकि यह माइलेज अच्छा देती हैं. इनके रखरखाव का खर्च भी कम होता है. इन्हीं सभी कारणों से इस सेगमेंट की बाइक्स की डिमांड काफी ज्यादा रहती है. इसी डिमांड को ध्यान में रखते हुए दोपहिया वाहन निर्माताओं ने बाजार में कई मॉडल लॉन्च कर दिए हैं. ग्राहकों के पास बहुत ऑप्शन हैं, जिनमें से वह अपने लिए बाइक चुन सकते हैं. चलिए, आपको 100सीसी (110 सीसी तक) सेगमेंट की 12 बाइक्स की लिस्ट दिखाते हैं और उनकी कीमत सहित माइलेज के बारे में भी बताते हैं.

100cc वाली 12 बाइक्स

  • Hero HF Deluxe (लगभग 60 हजार रुपये से शुरू)
  • Hero HF 100 (लगभग 55 हजार रुपये से शुरू)
  • Hero Splendor Plus (लगभग 70 हजार रुपये से शुरू)
  • Hero Splendor Plus Xtec (लगभग 75 हजार रुपये से शुरू)
  • Bajaj Platina 100 (लगभग 63 हजार रुपये से शुरू)
  • TVS Sport (लगभग 64 हजार रुपये से शुरू)
  • Honda CD110 Dream (लगभग 70 हजार रुपये से शुरू)
  • Honda Livo (लगभग 75 हजार रुपये से शुरू)
  • TVS Star City Plus (लगभग 72 हजार रुपये से शुरू)
  • TVS Radeon (लगभग 60 हजार रुपये से शुरू)
  • Hero Passion Xtec (लगभग 71 हजार रुपये से शुरू)
  • Hero Passion Pro (लगभग 74 हजार रुपये से शुरू)

कितना मिलेगा माइलेज?

यह सभी बाइक्स 60 किलोमीटर प्रति लीटर (पेट्रोल) से ज्यादा का माइलेज ऑफर कर सकती हैं. इनमें से कुछ बाइक्स को लेकर तो यह भी कहा जाता है कि वह 80 से 90 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे देती है. हालांकि, यह पूरी तरह से बाइक चलाने के तरीके पर निर्भर करता है. लेकिन, यह सभी बाइक्स आराम से 60 किलोमीटर या उससे ज्यादा का माइलेज दे सकती हैं.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}