trendingNow11353793
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Top 10 Two Wheelers: Activa से भी ज्यादा बिकी ये धांसू सस्ती बाइक, इन 10 स्कूटर और मोटरसाइकिलों का रहा जलवा

Two Wheelers Sale: पांचवें नंबर पर बजाज पल्सर रही है, इसकी बिक्री में लगभग 47 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. इसकी बिक्री 66,107 इकाई (अगस्त 2021) से बढ़कर 97,135 यूनिट (अगस्त 2022) हो गई है. वॉल्यूम गेन 31000 यूनिट के निशान को पार कर गया.

Top 10 Two Wheelers: Activa से भी ज्यादा बिकी ये धांसू सस्ती बाइक, इन 10 स्कूटर और मोटरसाइकिलों का रहा जलवा
Stop
Updated: Sep 16, 2022, 05:22 PM IST

Two-Wheeler Sales In August 2022: दोपहिया वाहनों की बिक्री को देखें तो अगस्त महीने में Hero Splendor सबसे ज्यादा बिकी है. यह देश की किफायती बाइक्स में गिनी जाती है. इसकी कुल  2,86,007 यूनिट बिकी हैं, जो बीते साल अगस्त में 2,41,703 यूनिट पर थी. इसकी बिक्री में 18.33 प्रतिशत (सालाना) वृद्धि दर्ज की गई है. इसके बाद दूसरे नंबर पर होंडा एक्टिवा रही है, अगस्त 2022 में इसकी कुल 2,21,143 यूनिट बिकी हैं जबकि अगस्त 2021 में 2,04,659 यूनिट बिकी थीं. वॉल्यूम गेन 8.05 प्रतिशत की वृद्धि के साथ लगभग 16.5 हजार यूनिट का रहा है.

होंडा की सीबी शाइन मोटरसाइकिल तीसरे नंबर पर रही है. हालांकि, बिक्री में 7.53 प्रतिशत की गिरावट आई है. अगस्त 2022 में इसकी कुल 1,20,139 यूनिट बिकी हैं, जो बीते साल की समान अवधि में 1,29,926 यूनिट थी. चौथे नंबर पर बजाज प्लेटिना है, इसकी बिक्री कुल 99,987 यूनिट बिकी हैं. प्लेटिना की बिक्री में सालाना आधार पर 76.61 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. अगस्त 2021 में कुल 56,615 यूनिट बिकी थीं.

पांचवें नंबर पर बजाज पल्सर रही है, इसकी बिक्री में लगभग 47 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. इसकी बिक्री 66,107 इकाई (अगस्त 2021) से बढ़कर 97,135 यूनिट (अगस्त 2022) हो गई है. वॉल्यूम गेन 31000 यूनिट के निशान को पार कर गया. छठे नंबर पर हीरो एचएफ डीलक्स रही, जिसकी बिक्री में 37 फीसदी की गिरावट देखी गई लेकिन फिर भी अगस्त 2022 में इसकी कुल 72,224 यूनिट बिकीं. अगस्त 2021 में यह आंकड़ा 1,14,575 यूनिट था.

सातवें नंबर पर TVS Jupiter रहा, जिसकी अगस्त 2022 में 70,075 यूनिट बिकी जबकि अगस्त 2021 में 45,625 यूनिट बिकी थीं. इसकी बिक्री में 53.59 फीसदी की बढ़ातरी हुई है. आठवें नंबर पर TVS Apache है, जिसकी अगस्त 2022 में 40,520 यूनिट बिकी जबकि अगस्त 2021 में 16,423 यूनिट बिकी थीं. इसकी बिक्री में 146.73 फीसदी की बढ़ातरी हुई है. इनके बाद 9वें और 10वें नंबर पर क्रमश: Suzuki Access (40,375 यूनिट) और TVS XL (36,489 यूनिट) रहे हैं. दोनों की बिक्री में गिरावट देखी गई है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}