trendingNow11382260
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Top 10 Selling Cars: देश में इन 10 कारों ने मचाई धूम, धड़ाधड़ खरीद रहे लोग

Maruti Alto रेंज में दो मॉडल- ऑल्टो 800 और ऑल्टो के10 हैं. ऑल्टो 800 की कीमत 3.39 लाख रुपये से 5.03 लाख रुपये तक और ऑल्टो के10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.84 लाख रुपये तक है. यह कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं.

Top 10 Selling Cars: देश में इन 10 कारों ने मचाई धूम, धड़ाधड़ हुई बिक्री; खरीदने वालों की लगीं लाइनें
Stop
Updated: Oct 06, 2022, 08:43 AM IST

Top 10 Selling Cars In India: कार निर्माता कंपनियों ने सितंबर महीने के बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं, जिनसे पता चलता है कि किस कंपनी ने कितनी बिक्री की है. इसके साथ, अब मॉडल्स की जानकारी भी आ गई है कि कौन सी कार की कितनी बिक्री हुई है. अगर सितंबर महीने के दौरान देश में बिकी टॉप-10 कारों की लिस्ट बनाएं तो इसमें सबसे पहला नंबर मारुति सुजुकी ऑल्टो का होगा. इसने मारुति सुजुकी बलेनो (अगस्त में सबसे ज्यादा बिकी) का पहले स्थान छीना है. सितंबर 2022 में मारुति ऑल्टो की बिक्री 24,844 इकाइयों की रही.

सितंबर महीने में कारों की बिक्री 

1- मारुति सुजुकी ऑल्टो- 24,844 इकाइयां बिकीं 
2- मारुति सुजुकी वैगनआर- 20,078 यूनिट बिकीं
3- मारुति सुजुकी बलेनो- 19,369 इकाइयां बिकीं
4- मारुति सुजुकी ब्रेजा- 15,445 यूनिट बिकीं
5- टाटा नेक्सन- 14,518 यूनिट बिकीं
6- हुंडई क्रेटा- 12,866 यूनिट बिकीं
7- मारुति सुजुकी इको- 12,697 यूनिट बिकीं
8- टाटा पंच- 12,251 यूनिट बिकीं
9- मारुति सुजुकी स्विफ्ट- 11,988 यूनिट बिकीं
10- हुंडई वेन्यू- 11,033 यूनिट बिकीं

नंबर-1 रही ऑल्टो की कीमत और इंजन ऑप्शन

मारुति ऑल्टो रेंज में दो मॉडल- ऑल्टो 800 और ऑल्टो के10 हैं. ऑल्टो 800 की कीमत 3.39 लाख रुपये से 5.03 लाख रुपये तक और ऑल्टो के10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.84 लाख रुपये तक है. यह कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं.

ऑल्टो 800 में बीएस6 नॉर्म्स वाला 0.8-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है. पेट्रोल पर यह 48 पीएस पावर और 69 एनएम टॉर्क जबकि सीएनजी पर 41 पीएस पावर और 60 एनएम टॉर्क देता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) मिलता है. 

ऑल्टो के10 में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. यह 67 पीएस पावर और 89 एनएम टॉर्क देने में सक्षम है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड) और एएमटी गियरबॉक्स (ऑप्शनल) तौर पर मिलता है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}