trendingNow11801103
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Car Sales: इन 10 डीजल कारों की खत्म नहीं हो रही डिमांड, पेट्रोल छोड़ इन्हें खरीदने की मची होड़

Best Diesel Cars: मार्केट में अभी भी कई ऐसी डीजल गाड़ियां मौजूद हैं जिन्हें ग्राहक जमकर खरीद रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 की दूसरी तिमाही में लगभग 1.80 लाख डीजल कारों की बिक्री हुई है और इसमें महिंद्रा सबसे ऊपर है  

Car Sales: इन 10 डीजल कारों की खत्म नहीं हो रही डिमांड, पेट्रोल छोड़ इन्हें खरीदने की मची होड़
Stop
Vishal Kumar|Updated: Jul 29, 2023, 12:54 PM IST

Top 10 Diesel Cars in Q2 2023: भारत में डीजल कारों को लेकर नियम लगातार सख्त होते जा रहे हैं. अप्रैल में लागू हुए BS6 फेस 2 नियमों के बाद से तो कई डीजल कारों को बंद ही कर दिया गया. लेकिन मार्केट में अभी भी कई ऐसी डीजल गाड़ियां मौजूद हैं जिन्हें ग्राहक जमकर खरीद रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 की दूसरी तिमाही में लगभग 1.80 लाख डीजल कारों की बिक्री हुई है और इसमें महिंद्रा सबसे ऊपर है. महिंद्रा के पास डीजल कारों की बिक्री में 46 फ़ीसदी का मार्केट शेयर है. डीजल कारों की डिमांड दिखाने के लिए हम आपके लिए दूसरी तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 डीजल कारों की लिस्ट लेकर आए हैं. 

टॉप 10 डीजल कारों की बिक्री चार्ट में, महिंद्रा की 5 कारें शामिल रही हैं. महिंद्रा बोलेरो सबसे ज्यादा बिकने वाली डीजल कार रही है. इसकी 25,910 यूनिट्स की बिक्री हुई है. जबकि दूसरे पायदान पर Mahindra Scorpio मौजूद रही. स्कॉर्पियो की 25,804 यूनिट्स बिकी हैं. बोलेरो और स्कॉर्पियो की बिक्री में बहुत बड़ा अंतर नहीं रहा है. 

इसके बाद तीसरे पायदान पर 18,628 यूनिट्स के साथ Hyundai Creta का नंबर आया. चौथे नंबर पर टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और पांचवें पर महिंद्रा एक्सयूवी 700 रही है. इसके बाद महिंद्रा थार, किआ सेल्टोस, महिंद्रा एक्सयूवी300, टोयोटा फॉर्च्यूनर और फिर टाटा हैरियर को जगह मिली है. 

2023 की दूसरी तिमाही में टॉप 10 डीजल कारें 
 Top 10 Diesel Cars Sales In Q2 2023 
1. Mahindra Bolero - 25,910 यूनिट्स
2. Mahindra Scorpio - 25,804 यूनिट्स
3. Hyundai Creta - 18,628 यूनिट्स
4. Toyota Innova Crysta - 12,614 यूनिट्स
5. Mahindra XUV700 - 10,802 यूनिट्स
6. Mahindra Thar - 10,703 यूनिट्स
7. Kia Seltos - 8,828 यूनिट्स
8. Mahindra XUV300 - 8,606 यूनिट्स
9. Toyota Fortuner - 8,279 यूनिट्स
10. Tata Harrier - 7,126 यूनिट्स

Read More
{}{}