trendingNow11349522
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Top 10 Cars: इन 10 कारों का भारत में जलवा, शोरूम पर आने से पहले ही बिक रही गाड़ियां

Top 10 SUVs & MPVs: अगस्त 2022 में टॉप-10 सबसे अधिक बिकने वाले यूटिलिटी व्हीकल्स की लिस्ट में किआ सेल्टोस, महिंद्रा बोलेरो और किआ सॉनेट क्रमशः 8वें, 9वें और 10वें नंबर पर है. 

Top 10 Cars: इन 10 कारों का भारत में जलवा, शोरूम पर आने से पहले ही बिक रही गाड़ियां
Stop
Updated: Sep 13, 2022, 06:39 PM IST

Best Selling SUVs & MUVs: अगस्त 2022 में यूटिलिटी व्हीकल्स (एसयूवी और एमयूवी) की बिक्री में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई है. मारुति सुजुकी ब्रेजा पिछले महीने 15,193 यूनिट की बिक्री के साथ चार्ट में सबसे ऊपर है. ब्रेजा के बाद टाटा नेक्सन रही है, जो इससे पहले कुछ महीनों के लिए चार्ट में सबसे ऊपर रही थी. लेकिन, अगस्त में इसकी कुल 15,085 यूनिट बिकीं, जिससे यह दूसरे नंबर पर आ गई. सेगमेंट की लोकप्रिय एसयूवी हुंडई क्रेटा तीसरे स्थान पर रही है, इसकी पिछले महीने 12,577 यूनिट की बिक्री हुई है. अगस्त 2021 के मुकाबले इसकी बिक्री में 0.1 प्रतिशत की मामूली गिरावट दर्ज की गई है.

चौथे और पांचवें स्थान पर टाटा पंच और मारुति सुजुकी ईको हैं, जिनकी क्रमशः 12,006 यूनिट और 11,999 यूनिट बिकी हैं. ईको, भारत में बिकने वाली एकमात्र वैन है, इसकी बिक्री में सालाना 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. Hyundai Venue और Maruti Suzuki Ertiga छठें और सातवें स्थान पर हैं, इनकी क्रमशः 11,240 और 9,314 इकाइयाँ बिकी हैं. अगस्त 2021 में वेन्यू की 8,377 इकाइयाँ बिकी थीं जबकि मारुति सुजुकी अर्टिगा की 6,251 इकाइयाँ बिकी थीं. Hyundai Venue और Maruti Suzuki Ertiga ने अगस्त 2022 में सालाना आधार पर 34 प्रतिशत और 49 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.

अगस्त 2022 में टॉप-10 सबसे अधिक बिकने वाले यूटिलिटी व्हीकल्स की लिस्ट में किआ सेल्टोस, महिंद्रा बोलेरो और किआ सॉनेट क्रमशः 8वें, 9वें और 10वें नंबर पर है. किआ सेल्टोस की 8,652 इकाइयां, महिंद्रा बोलेरो की 8,246 इकाइयां और किआ सॉनेट की 7,838 इकाइयां बिकी हैं. तीनों मॉडलों की साल-दर-साल बिक्र में वृद्धि दर्ज की गई है. महिंद्रा बोलेरो की बिक्री में तो 156 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

गौरतलब है कि कई कारणों से करीब-करीब सभी कंपनियों की कारों पर लंबा वेटिंग पीरियड है. ऐसे में ग्राहक पहले कार को बुक करते हैं और फिर कुछ दिनों बाद उन्हें डिलीवरी मिल रही है. ऐसा ही इन कारों के साथ भी है. कारें शोरूम पर आने से पहले ही बुक हो रही हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}