trendingNow12335867
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

क्यों खराब होती है कार की क्लच प्लेट? कारण जानकर रह जाएंगे हैरान

Car Clutch Plate: कार की क्लच प्लेट खराब होने के पीछे तो वैसे कई कारण हैं लेकिन ड्राइवर की गलती भी इसके पीछे का एक बड़ा कारण हैं.

क्यों खराब होती है कार की क्लच प्लेट? कारण जानकर रह जाएंगे हैरान
Stop
Vineet Singh|Updated: Jul 14, 2024, 06:37 PM IST

Car Clutch Plate: पहाड़ी इलाकों में कार चलाने के दौरान कई बार क्लच प्लेट उड़ जाती है. इसके पीछे का कारण अगर आप नहीं जानते हैं तो आज हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों आपके कार की क्लच प्लेट ख़राब हो जाती है.

1. बार-बार क्लच का इस्तेमाल:

बार-बार क्लच दबाना और छोड़ना, खासकर ट्रैफिक में या गाड़ी चलाते समय बार-बार रुकना और चलना, क्लच प्लेट पर घिसाव पैदा करता है.

2. गलत तरीके से ड्राइविंग:

गाड़ी चलाते समय आधा क्लच दबाकर रखना, गाड़ी को धक्के से स्टार्ट करना, और गलत गियर का इस्तेमाल करना भी क्लच प्लेट को नुकसान पहुंचा सकता है.

3. अत्यधिक भार:

गाड़ी में ज़्यादा भार होने से भी क्लच प्लेट पर दबाव बढ़ता है, जिससे यह जल्दी खराब हो सकता है.

4. घटिया क्वालिटी वाले पार्ट्स:

यदि क्लच प्लेट और प्रेशर प्लेट कम क्वालिटी वाले होते हैं, तो वे जल्दी खराब हो जाते हैं.

5. पुरानेपन के कारण:

हर चीज की तरह, क्लच प्लेट भी समय के साथ खराब हो जाता है.
एक क्लच प्लेट की आयु आमतौर पर 60,000 से 1 लाख किलोमीटर के बीच होती है.

यहां कुछ संकेत दिए गए हैं जो आपके क्लच प्लेट के खराब होने का संकेत देते हैं:

गाड़ी चलाते समय क्लच से जलने की गंध आना
गियर बदलते समय क्लच से आवाज आना
क्लच दबाने पर गाड़ी का आगे न बढ़ना
क्लच दबाने पर गाड़ी का कंपन करना

यदि आपको ये संकेत दिखाई देते हैं, तो आपको तुरंत अपने कार को मैकेनिक के पास ले जाना चाहिए.

क्लच प्लेट को बदलना एक महंगा काम हो सकता है, इसलिए खराब होने से बचाने के लिए इन बातों का ध्यान रखें:

जब ज़रूरत हो तभी क्लच का इस्तेमाल करें.
गाड़ी चलाते समय सही तरीकों का इस्तेमाल करें.
अपनी गाड़ी को ज़्यादा भार न लादें.
अच्छी क्वालिटी वाले क्लच प्लेट और प्रेशर प्लेट का इस्तेमाल करें.
नियमित रूप से अपनी गाड़ी की सर्विसिंग करवाएं.
इन बातों का ध्यान रखकर आप अपने क्लच प्लेट को लंबे समय तक टिकने में मदद कर सकते हैं.

Read More
{}{}