trendingNow11769541
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Brezza से कम कीमत लेकिन ज्यादा सेफ्टी! ऐसी धांसू है ये SUV, बहुत खरीद रहे लोग

Safest SUV: एसयूवी सेगमेंट का बहुत तेजी से विस्तार हो रहा है. इस सेगमेंट में कारों की अच्छी बिक्री हो रही है. खासकर सब-4 मीटर एसयूवी ज्यादा पॉपुलर हो रही हैं. 

Brezza से कम कीमत लेकिन ज्यादा सेफ्टी! ऐसी धांसू है ये SUV, बहुत खरीद रहे लोग
Stop
Lakshya Rana|Updated: Jul 07, 2023, 01:42 PM IST

Safest SUV In India: एसयूवी सेगमेंट का बहुत तेजी से विस्तार हो रहा है. इस सेगमेंट में कारों की अच्छी बिक्री हो रही है. खासकर सब-4 मीटर एसयूवी ज्यादा पॉपुलर हो रही हैं. ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि यह कम बजट में उपलब्ध हैं, जैसे कि मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू आदि. इन सभी की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये से भी कम है. 

इनमें टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. लेकिन, सेफ़्टी रेटिंग के मामले में इन दोनों में नेक्सन आगे है. नेक्सन को ग्लोबल एनकैप (Global NCAP) ने 5 स्टार सेफ़्टी रेटिंग दी है. वहीं,  जबकि नई मारुति ब्रेजा (2022 में जो फेसलिफ्ट वर्जन आया) का ग्लोबल एनकैप ने क्रैश टेस्ट नहीं किया है. हालांकि, पुरानी ब्रेजा का क्रैश टेस्ट किया था और 4 स्टार सेफ़्टी रेटिंग दी थी.

बीते जून (2023) महीने में लोगों ने ब्रेजा से ज्यादा नेक्सन को खरीदा है. जून (2023) में टाटा नेक्सन की कुल 13,827 यूनिट्स बिकी हैं जबकि मारुति अपनी ब्रेजा की कुल 10,578 यूनिट्स ही बेच पाई है. ब्रेजा के मुकाबले नेक्सन की शुरुआती कीमत भी कम है. मारुति ब्रेजा की कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि नेक्सन की कीमत 7.80 लाख रुपये से शुरू है. चलिए, नेक्सन के बारे में बताते हैं.

इस 5 सीटर एसयूवी का बूट स्पेस 350 लीटर का है. नेक्सन में पेट्रोल और डीज़ल, दोनों इंजन ऑप्शन हैं. इसका 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 120पीएस/170एनएम जनरेट करता है. वहीं, 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 115पीएस/260एनएम आउटपुट देता है. दोनों इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाता है. 

इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर एसी वेंट्स, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), ईबीडी के साथ एबीएस और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर भी हैं.

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Read More
{}{}