trendingNow11470027
Hindi News >>ऑटोमोबाइल
Advertisement

Electric Car: ₹8.49 लाख की इलेक्ट्रिक कार पर टूट पड़े लोग, 1 घंटे में होती है चार्ज, चलेगी 315KM तक

Tata Tiago Electric Car: कंपनी ने हाल ही में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी को पेश किया था, जिसे ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को 20,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं.

Electric Car: ₹8.49 लाख की इलेक्ट्रिक कार पर टूट पड़े लोग, 1 घंटे में होती है चार्ज, चलेगी 315KM तक
Stop
Vishal Kumar|Updated: Dec 04, 2022, 02:56 PM IST

Tata Tiago EV Bookings: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है और टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी बनी हुई है. कंपनी के पास नेक्सन, टिगोर और टियागो का इलेक्ट्रिक वर्जन मौजूद है. कंपनी ने हाल ही में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी को पेश किया था, जिसे ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को 20,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं. इलेक्ट्रिक कार की कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होती है. इस गाड़ी की डिलिवरी जनवरी 2023 में शुरू की जाएगी. लेकिन उससे पहले इस गाड़ी की खासियत के बारे में जान लेते हैं. 

वेरिएंट और कीमत

टाटा टियागो ईवी XE MR ₹ 849000

टाटा टियागो ईवी XT MR ₹ 909000

टाटा टियागो ईवी XT LR ₹ 999000

टाटा टियागो ईवी XZ + LR ₹ 1079000

टाटा टियागो ईवी XZ + Tech Lux LR ₹ 1129000

टाटा टियागो ईवी XZ+ LR (7.2 kW चार्जर के साथ) ₹ 1129000

टाटा टियागो ईवी XZ+ Tech Lux LR (7.2 kW चार्जर के साथ) ₹ 1179000

बैटरी पैक और रेंज

टियागो ईवी में दो बैटरी पैक- 19.2kWh और 24kWh का ऑप्शन मिलता है. ये दोनों बैटरी पैक IP67 रेटेड हैं. 24kWh वाला बैटरी पैक फुल चार्ज होकर 315 किमी. तक की रेंज ऑफर करेगा. इसमें Sports ड्राइविंग मोड भी मिलता है, जिसे लगाने पर यह 0 से 60Kmph की स्पीड 5.7 सेकंड में हासिल कर सकती है. कंपनी बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर पर 8 साल/1,60,000 किमी की वारंटी ऑफर कर रही है. 

चार्जिंग का समय

इसमें चार्जिंग के लिए कुल 4 ऑप्शन दिया है. 7.2kW चार्जर के साथ इसे 3.6 घंटे में 10-100% चार्ज किया जा सकता है. जबकि 15A पोर्टेबल चार्जर से 8.7 घंटे में यह 10 से 100% चार्ज हो जाएगी. इसी तरह DC फास्ट चार्जर के जरिए इसे सिर्फ 58 मिनट में 10 से 100% चार्ज किया जा सकता है. 

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}